छत्तरगढ़ में नकली दूध के कारोबारी बीरबल बिस्सू के घर पर कार्रवाई
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। छत्तरगढ़ में नकली दूध के कारोबारी बीरबल बिस्सू के घर पर कार्रवाई , जिला प्रशासन ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छत्तरगढ़ के करणीसर बास में नकली दूध बनाकर बेचने वाले एक दूध व्यवसायी बीरबल बिस्सू के आवास पर छापा मारा है।
छापा कार्रवाई टीम ने मौके से वे पाउडर के 25 कट्टे, तेल के 34 टिन, कुछ मिक्सर, शुद्ध दूध से फेट निकालने की मशीन भी बरामद की है।
कार्रवाई के समय मशीन से शुद्ध दूध फेट निकालने के बाद इससे क्रीम अलग किया जा रहा था।
कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मुखबिर की शिकायत पर छत्तरगढ़ के उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने गुरुवार देर रात आइएलआर और पटवारी के साथ बीरबल बिस्सू के दो मंजिला आवास पर औचक छापामारी की।
उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात छापामारी के बाद उपखण्ड अधिकारी द्वारा पुलिस थाने के एएसआई अमराराम की मौजूदगी में इस स्थान को सीज कर दिया।
शुक्रवार सुबह मौके पर पंद्रह-पंद्रह लीटर तेल के 34 टिन तथा 25 कट्टे वे पाउडर जब्त किया गया। दूध के प्लास्टिक के 27 केन भी बरामद हुए।
Share this content: