×

पुष्‍पाजंली रियल एस्‍टेट कंपनी पर फ्लेट देने के नाम पर 18 लाख रुपये हडपने का आरोप

pushpanjalii

उषा जोशी, बीकानेर(समाचार सेवा), पुष्‍पाजंली रियल एस्‍टेट कंपनी पर फ्लेट देने केनाम पर 18 लाख रुपये हडपने का आरोप। व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने देहरादून में फ्लेट देने के नाम पर धोखाधडी से 18 लाख रुपये हडपने का आरोप में उत्‍राखंड की पुष्‍पाजंली रियल एस्‍टेट कंपनी के चेयरमैन सहित 7 अन्‍य कर्ताधर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अदालती इस्‍तगासे से दर्ज इस मामले में परिवादिया बीकानेर निवासी अश्‍वना नरपतसिंह राठोड ने सोमवार 9 जुलाई को दर्ज मामले में बताया है कि उसने पुष्‍पाजंली रियल एस्‍टेट कंपनी से देहरादून में उनके प्रोजेक्‍ट में फ्लेट खरीदने के लिये वर्ष 2016 में संपर्क किया था।

वह कंपनी को अब तक 18 लाख रुपये दे चुकी है मगर पुष्‍पाजंली रियल एस्‍टेट कंपनी ने ना तो उसे अब तक फ्लेट बनाकर दिया है और ना ही जमा किए गए रुपये वापस लौटा रहे हैं। परिवादिया के अनुसार मौके पर कंपनी के लोगों ने फ्लेट बनाने का काम ही अब तक शुरू नहीं किया है।

व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में शिवबाडी रोड पर विधामुंज स्कूल के पास की मूल निवासी तथा हाल में बीकानेर में ही नोखा बाईपास रोड पर विला नंबर 260 की निवासी अश्वना नरपतसिंह राठौड पत्नी स्व. नरपत सिंह राठौड के परिवाद पर पुष्‍पाजंली रियल एस्‍टेट कंपनी के चैयरमैन दीपक मित्‍तल, हॉल टाईम डायरेक्टर राजपाल वालिया, एक्जीक्यटुीव डायरेक्टर श्रीमती राखी मित्‍त्‍ल, इण्‍डीपेंडेट डायरेक्टर रमनकुमार शाह,  अभय कुमार, निवेश कुमार झा, चीफ फाईनेंसीयल  ऑफिसर सुमित गोयल तथा  कम्पनी सेकेट्री व कम्पलाईंस ऑफिसर  अपर्णा नासा के खिलाफ धोखाधडी व अमानत में खयानत के आरोप में मामला दर्ज किया है।

परिवाद में बताया गया है कि पुष्‍पाजंली रियल एस्‍टेट कंपनी रेलम्स एण्ड इन्‍फोटेक लि. का रजिस्‍टर्ड ऑफिस नाथ हाउस, देवपुरा हरिदवार 249401 ( उत्तराखण्ड) तथा  कॉपोरेट ऑफिस ओरचिड पार्, खसरा नां. 11, तारला नागल, हैलीपेड के पास, सहस्त्र धारा, राजपुर लिंक रोङ, देहरादनू मे हैं।

परिवादिया के  धारा 156(3) सीआऱपीसी न्‍यायालय एसजीएम न. 03 बीकानेर से प्राप्त परिवाद में बताया गया है कि परिवादिया  से पुष्‍पुष्‍पाजंली रियल एस्‍टेट कंपनी केे मु‍लजिमानों  ने फ्लेट देने के नाम पर लाखो रुपये ले लिये तथा आज तक फ्लेट नही दिया तथा ना ही फ्लेट बनाने का काम शुरू किया है रुपये वापस मांगने ने पर रुपये भी वापस नही दे रहे। मामले की जांच एएसआई गुलाम नबी को सौंपी गई है।

ये है पुष्‍पाजं‍ली रियल एस्‍टेट व उसके प्रोजेक्‍ट

up-300x221 पुष्‍पाजंली रियल एस्‍टेट कंपनी पर फ्लेट देने के नाम पर 18 लाख रुपये हडपने का आरोप

To become a diversified regional real estate holding company, specialized in real estate and related activities in locations where the company identifies an advantage, in order to achieve consistently increasing returns and growth to shareholders. We will serve our customers needs and will consistently produce and manage developments of lasting value to the community.

eh-300x221 पुष्‍पाजंली रियल एस्‍टेट कंपनी पर फ्लेट देने के नाम पर 18 लाख रुपये हडपने का आरोप

ये हैं कंपनी के वैल्‍यूज

Quality- We never compromise with the goodness. Creativity- Always going with new innovative horizons. Integrity- We always do what is right, fair, and ethical. Entrepreneurial ship- We always do what is right, fair, and ethical. Passion- We believe in doing the things passionately.

op-300x221 पुष्‍पाजंली रियल एस्‍टेट कंपनी पर फ्लेट देने के नाम पर 18 लाख रुपये हडपने का आरोप

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!