×

पूनरासर मेला-सड़क पर केवल बाईं ओर 50 फीट दूर लगेंगे सेवा शिविर

मेले के दौरान डीजे व्हीकल पर रहेगा प्रतिबंधित

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)पुलिस प्रशासन ने पूनरासर मेले में शामिल होने वाले पैदल वाहनों पर जाने वाले भक्‍तजनों के लिये बीकानेर से पूनरासर के रास्‍ते में खास प्रबंध किए हैं। यातायात पुलिस की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार बीकानेर से पूनरासर के रास्‍ते में सेवा शिविर केवल सड़क के बाई ओर 50 फीट दूरी पर ही लगाए जा सकेंगे।

पुलिस के अनुसार मेले में श्रद्वालुओं हेतु लगाने वाले सभी सेवा समिति दल हाइवे पर जयपुर की ओर जाने वाली बांयी साईड सडक से 50 फिट दूरी पर अपने टैन्ट लगायेंगे। ताकि पद यात्रियो को मेला के दौरान आवागमन में परेशानी ना हो। साथ ही सडक पर यातायात जाम नहीं हो। निर्देशों के अनुसार मेले के दौरान डीजे व्हीकल प्रतिबंधित है एवं कोई भी प्रयोग नहीं करेगे एवं सड़क के दांहिनी ओर स्टॉल/टैन्ट नहीं लगेंगे। सेवा के पाण्डाल/टैंट सिर्फ उत्तर दिशा रोड़ के (बांयी तरफ) ही लगायेगे।

शनिवार 7 सितंबर से मंगलवार 10 सितंबर तक ट्रैफिक का डायवर्जन

यातायात शाखा जिला बीकानेर के अनुसार पूनरासर मेले को ध्‍यान में रखते हुए शनिवार 7 सितंबर से मंगलवार 10 सितंबर तक ट्रैफिक का डायवर्जन किया जाएगा। पैदल यात्रियो व श्रद्धालुओ की भीड़ को मध्यनजर रखते हुये हल्दीराम प्याउ से गुसांईसर तक चार पहिया वाहनो का प्रवेश का निषेध रहेगा। बीकानेर से जयपुर की ओर जाने वाले समस्त (दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया) वाहन हल्दीराम प्याउ से नापासर-गुसाईसर-सेरूणा के मार्ग से जयपुर की ओर जा सकेंगे।

जयपुर से बीकानेर आने वाले वाहन गुसांईसर से नापासर के मार्ग कैमल फार्म/जोहड़ बीहड़ के पास बीकानेर में प्रवेश करेंगे। नौरंगदेसर कच्चे मार्ग पर सेवा वाले वाहन हल्दीराम प्याउ से जयपुर बाईपास से गंगानगर रोड पेमासर फांटा होकर बम्बलू नौरंगदेसर जा सकेंगे। बीकानेर से जयपुर व जयपुर से बीकानेर को आवागमन करने वाले वाहन कृप्या परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!