
पीटीईटी परीक्षा: केंद्राधीक्षकों व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण व ब्रीफिंग सत्र आयोजित
बीकानेर। आगामी पीटीईटी परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में एक प्रशिक्षण एवं ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी 28 केंद्राधीक्षकों एवं केंद्र पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य परीक्षा की सुनियोजित और निष्पक्ष रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा।
प्राचार्य एवं जिला समन्वयक डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि परीक्षा कार्य गंभीर जिम्मेदारी है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी परीक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समयबद्ध व निष्पक्ष रूप से कार्य संपादित करें।


9973 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बताया गया कि इस बार बीकानेर जिले में कुल 9973 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने की योजना बनाई गई है।
प्रोफेसर डॉ. विक्रमजीत ने प्रशिक्षण सत्र में परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश, नियम और व्यवस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाएं, सीलिंग प्रक्रिया, मोबाइल निषेध और अन्य प्रशासनिक पहलुओं को लेकर उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) ओम प्रकाश गोदारा ने केंद्राधीक्षकों से कहा कि परीक्षा की सभी व्यवस्थाएं पूर्व में सुनिश्चित कर ली जाएं और किसी भी स्तर पर अव्यवस्था न हो।
विशेष पर्यवेक्षक डॉ. शशिकांत ने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को देखते हुए परीक्षार्थियों को ठंडा पानी, पंखे और छाया जैसी मूलभूत सुविधाएं परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने समस्त केंद्रों को चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया।
इस आयोजन से पूर्व परीक्षा को सुचारू, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की दिशा में प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area