×

आरटीओ को बताई कार, जीप, टैक्‍सी व ऑटोचलकों की समस्‍याएं

Problems of car, jeep, taxi and auto drivers told to RTO 08BKN PH-04

बीकानेर में नगर बससेवा चलाने की मांग

NEERAJ JOSHI बीकानेर (समाचार सेवा) आरटीओ को बताई कार, जीप, टैक्‍सी व ऑटोचलकों की समस्‍याएं, मजदूर नेता व भारतीय राष्टीय ट्रासपोर्ट फेडरेश (इंटक) के राष्टीय उपाध्यक्ष हेमन्त किराड़ू ने मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) राजेश शर्मा से मिलकर बीकानेर में नगर बस सेवा शुरू करने की मांग की।

किराडू ने इस संबंध में राज्‍य परिवहन आयुक्‍त के नाम का एक ज्ञापन भी आरटीओ को सौंपा जिसमें बीकानेर के कार, जीप, टैक्‍सी व ऑटो चालकों की समस्‍याओं का जिक्र करते हुए उनकी समस्‍याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।

आरटीओ से मिले प्रतिनिधि मंडल में श्रमिक नेता किराडू के साथ कमल पुरोहित तथा आर. ए. शर्मा आदि शामिल रहे। ज्ञापन में बताया गया है कि वर्ष 2004 में ऑटो चालकों को नगर निगम एरिया में ऑटो चलाने का परमिट दिया जाता था।

बाद में यह परमिट नगर विकास न्‍यास क्षेत्र कर दिया गया। ज्ञापन में बताया गया है कि बीकानेर के नगर विकास न्‍यास क्षेत्र में इलाके की 50 ग्राम पंचायतें भी शामिल है। इसके अलावा बीकानेर में बहुत कॉलोनियां हो गई हैं।

ऑटो चलकों के लिये स्कोप बहुत कम है। जबकि प्रदेश में जयपुर सहित सभी जिलों में ऑटो चलकों के लिये अधिक स्कोप है। उन इलाकों में नगर बस सेवा भी है। जबकि बीकानेर का दुर्भाग्य है कि यहां नगर बस सेवा भी नहीं है।

आरटीओ राजेश शर्मा ने ज्ञापन में बताई गई मांगों के हल का आश्‍वासन दिया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!