ईनामी बदमाश दीपू ने पुलिस पर तानी पिस्तौल
USHA JOSHI, (समाचार सेवा)। ईनामी बदमाश दीपू ने पुलिस पर तानी पिस्तौल, बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाने के हिस्ट्रीशीटर व बीकानेर में आरकेपुरम निवासी 27 वर्षीय दीपेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ दीपू जो कि 15 मुकदमों में वांछित है। जिसको पकड़ने के लिये 7 हजार रुपये का ईनाम घोषित है।
जो कि हिस्ट्रीशीटर अनिल बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसने सेरुणा थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत के दौरान कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह की पिस्तौल छीनकर पुलिस अधिकारी-कार्मिकों पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की।
नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने बदमाश दीपू के पैर पर गोली मारकर उसे भागने से रोका। उसे पकड़ लिया और बीकानेर ले आए। बीकानेर पुलिस रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान ने शुक्रवार को बीकानेर के सदर थाना स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को आरोपी बदमाश दीपू की लोकेशन झुंझुनूं में होने का पता चला था।
पुलिस टीम गुरुवार 23 मार्च को उसे पकड़ने झुंझुनूं पहुंची। उसे दबोच भी लिया गया। रास्ते में आधी रात को बीकानेर जिले के सेरुणा थाने में दीपू ने लघु शंका के बहाने पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की। थानेदार संजय सिंह की पिस्टल छीनी। बाद में उस पर काबू पा लिया गया।
इस दौरान पुलिस की फायरिंग से बदमाश के पेर में गोली लगी। जिसका इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उनको पकड़ने का अभियान जारी रहेगा। एसपी तेजस्विनी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश अपने गांव काली पहाड़ी (झुंझुनूं) में छिपा हुआ है। इसीलिये उसे पकड़े को टीम भेजी गई। उन्होंने बताया कि दीपू उर्फ दीपेंद्र के खिलाफ पंद्रह से अधिक मामले दर्ज हैं।
Share this content: