×

प्रियंका गांधी पार्टी में कितनी सक्रिय होंगी यह उनका व्‍यक्तिगत निर्णय – पायलट

priyanka gandhi vadra

जोधपुर, (समाचार सेवा) । प्रियंका गांधी पार्टी में कितनी सक्रिय होंगी यह उनका व्‍यक्तिगत निर्णय – पायलट। राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी आगामी चुनावों में कितना सक्रिय होंगी ये उनका व्‍यक्तिगत निर्णय होगा।

पायलट बुधवार 11 जुलाई को जोधपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक पत्रकार के प्रियंका गांधी की सक्रियता पर पूछे गए सवाल के जवाब में पायलट ने कहा प्रियंका गांधी कांग्रेस परिवार की सदस्‍य है।

वे अपने लिये कितना रोल चूज करती है कितना सक्रिय होती है यह उनका व्‍यक्तिगत निर्णय होगा। पायलट ने कहा कि आगामी महीनों में राजस्‍थान सहित मध्‍यप्रदेश व छत्‍तीसगढ में होने वाले विधानसभा चुनाव देश की राजनीति की तय करने वाले चुनाव होंगे।

* राहुल गांधी अगस्‍त में आयेंगे

पीसीसी चीफ ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष राहुल गांधी जल्‍द ही प्रदेश की यात्रा पर आयेंगे।

पायलट के अनुसार राहुल गांधी संभवतया अगस्‍त के महीने में प्रदेश का दौरा कर सकेंगे। उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में 18 जुलाई से संसद का सत्र शुरू हो जाएगा। उसमें कांग्रेस अध्‍यक्ष व्‍यस्‍त रहेंगे।

* लोन माफी केवल वाहवाही के लिये

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष पायलट ने कहा कि प्रदेश की मुखिया राजे ने किसानों की कर्ज माफी के लिये 6 हजार करोड रुपये का कर्जा लिया है।

उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री को पता है कि पांच महीने बाद वे तो मुख्‍यमंत्री रहेंगी नहीं, ऐसे में किसानों की लोन माफी के लिये लिया गया कर्जा अगली सरकार जो कांग्रेस की ही बनेगी वो चुकायेगी।

पायलट ने कहा, सीएम राजे ने कर्जा लिया है किसानों के लोन माफ करने के लिये श्रेय  वो खुद लेना चाहती है और कर्जे की भरपाई अगली सरकार करेगी।

* भाजपा 22 में से 20 उप चुनाव हारी

पीसीसी चीफ पायलट ने कहा कि मुख्‍यमंत्री राजे अपनी गिरती हुई छवि को सम्‍हालने के लिये हाथ पांच मार रही हे। जबकि प्रदेश में भाजपा की साख खत्‍म हो गई है।

उन्‍होंने कहा कि पिछले साढे चार साल में 22 विधानसभा-लोकसभा उप चुनावों में भाजपा 20 उप चुनावों में हार गई थी। अब सीएम जब अपनी सात्‍ता जाते हुए देख रही है तो  योजना बनाकर लोगों को लाभ पहुंचाने का ढकोसला कर रही है।

* सरकारी खर्चे पर कार्यकर्ताओं को पीएम रैली में बुलाया

पीसीसी चीफ पायलट ने कहा कि भाजपा ने पुराने वीडियो क्लिप चलाकर जयपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री-लाभा‍र्थी संवाद का नाम दिया गया। जिसे सरकारी कार्यक्रम बताया गया उसमें पीएम व सीएम ने में केवल विपक्ष व कांग्रेस को कोसने का काम किया।

पायलट के अनुसार प्रधानमंत्री के दौरे में पहली बार ऐसा हुआ कि कलक्‍टर, एसडीओ, बीडीओ, तहसीलदार, पटवारी, पुलिस, सब लोग मिलकर भीड एकत्र करने में लगे हुए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं को लाने के लिये सरकारी रुपये का उपयोग किया गया।

लाभार्थियों को चिन्हित कर यहां लाया गया। केवल यातायात व्‍यवस्‍था के लिये लिखित में 7 करोड 22 लाख रुपये पर खर्च होना बताया गया। खाने-पीने रहने का इंतजाम पर हुआ खर्च अलग से था।

जयपुर रैली में पीएम की चुप्‍पी

पीसीसी चीफ पायलट ने कहा कि जयपुर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मुख्‍यमंत्री राजे के कार्यकाल के बारे में जिक्र नहीं किया। पीएम मोदी ने आधे मन से सीएम राजे की बडाई की और चले गए। पायलट के अनुसार ऐसा इसलिये हुआ क्‍यों कि चुनाव सर पर है।

पायलट ने कहा कि जयपुर आये पीएम ने ये नहीं कहा कि 150 किसानों ने क्‍यूों आत्‍म हत्‍या की। प्रदेश में दलित व आदिवारियों पर अत्‍याचार क्‍यों हो रहे हैं। इस पर उन्‍होंने कोई टिप्‍पणी नहीं की। बच्चियों व महिलाओं पर बढती रेप की घटनाओं पर पीएम ने चुप्‍पी साधी। वसुन्‍धरा राजे की गलतियों पर पर्दा डालने का काम किया।

खान घोटला पर सब मौन

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष सचिन पायलट ने कहा आज प्रदेश में कोई सत्‍ताधारी व भाजपा का नेता कोई बताने को तैयार नहीं है कि प्रदेश में हुए खान घोटाले का क्‍या हुआ। पायलट ने कहा कि प्रदेश में 45 हजार करोड रुपये का खाना घोटाला था।

उसकी  लोकायुक्‍त में जांच चल रही है। ना कोई अफसर दोषी पाया गया ना कोई नेता दोषी पाया गया। तो खान कैन्सिल की क्‍यों थी। जवाब नहीं किसी के पास।

* अब चार महीने बचे तो नई योजनायें सूझी

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष पायलट ने कहा कि पीएम व सीएम ने अपने सत्‍ता काल का अधिकतम समय सुख में गंवा दिया अब चार-पांच महीने बचे हैं तो नई योजनाओं के जुमले गढने शुरू कर दिये हें।

पायलट के अनुसार इस्‍टर्न राजस्‍थान के लिये 40 हजार करोड रुपये की एक परियोजना लेकर मुख्‍यमंत्री राजे दिल्‍ली में प्रधानमंत्री से मिली। प्रधानमंत्री ने कह दिया इस पर सकारात्‍मक सोच रखकर निर्णय करेंगे।

उन्‍होंने कहा पिछले साढे चार साल से भाजपा की सरकार केन्‍द्र व राज्‍य में है। तब ये योजनायें याद नहीं आई। अब चार माह बाद जब राजस्‍थान से भाजपा की विदायी तय है तब आखिरी जुमला डालने की कोशिश की जा रही है।

पायलट ने कहा कि अगले चार माह में कौनसी योजना स्‍वीकत हो जाएगी। बजट का प्रावधान हो कैसे हो जाएगा। डीटेल प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट कब बन जाएगी। इसका काम हो कब तम पूरा जाएगा, कुछ नहीं बताया जा रहा है। इससे लोगों को फायदा नहीं मिलेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!