Featured
India
Abu Road, Cabinet Minister Dr. B. D. Kallal, convocation ceremony of AIIMS, dr bd kalla, Governor Kalraj Mishra, inauguration of the new building of the High Court, jodhpur, President Ram Nath Kovind, President Ram Nath Kovind is visiting Rajasthan on Friday, udaipur
Neeraj Joshi
0 Comments
उदयपुर पहुंचे महामहिम, डॉ. बी. डी. कल्ला ने की अगवानी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल कलराज मिश्र तथा केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने की।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को राजस्थान के दौरे पर हैं। उदयपुर में शुक्रवार को राष्ट्रपति महोदय की अगवानी के बाद डॉ. कल्ला उनकी उदयपुर से आबू रोड तथा आबू रोड से उदयपुर की यात्रा में साथ रहे।

राष्ट्रपति शुक्रवार को ही शाम को उदयपुर से जोधपुर पहुचेंगे। इस यात्रा में भी डॉ. कल्ला राष्ट्रपति के साथ रहेंगे। शनिवार को राष्ट्रपति कोविन्द जोधपुर में एम्स के दीक्षांत समारोह तथा हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। इन कार्यक्रमों में भी केबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला राष्ट्रपति के साथ होंगे।
अयोध्या में शहीद हुए कोठारी बंधुओं के नाम से बनेगा राम-शरद सर्किल
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नगर निगम बीकानेर की नव निर्वाचित सभापति सुशीला कंवर राजपुरोहित ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर निगम आयुक्त से अयोध्या में शहीद हुए कोठारी बंधु राम कोठारी व शरद कोठारी की याद में बीकानेर में एक सर्किल बनाने के लिये स्थान चयन करने को कहा है।

इसके साथ ही महापौर राजपुरोहित ने कोटगेट क्षेत्र में लाभुजी कटला तथा तौलियासर भैरूंजी गली बाजार में महिलाओं के लिये सुलभ शौचालय बनवाने के लिये भी स्थान चयनित करने को कहा है। महापौर ने इन कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही है।
