×

महिला दिवस पर प्रेरणा फाउंडेशन व आईबीएफ का आद्या सम्मान  समारोह 7 को

Adya Samman ceremony of Prerna faundation and IVF on 7th

हस्तनिर्मित एंटीक पीढ़ों की प्रदर्शनी होगी आकर्षण का केन्‍द्र

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिला दिवस पर प्रेरणा  फाउंडेशन  व आईबीएफ का आद्या सम्मान  समारोह 7 को, अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्‍या पर प्रेरणा फाउंडेशन एवम अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा रविवार को रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि पैलेस में आद्या सम्मान 2021 कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

प्रेरणा फाउंडेशन की चेयरपर्सन पूनम जोशी एवम आईबीएफ की अध्यक्ष सविता गौड़ ने बताया कि समारोह में बीकानेर ईस्‍ट की विधायक सिद्धि कुमारी मुख्य अतिथि होंगी। अध्‍यक्षता महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित दवारा की जाएगी तथा एसडीएम बीकानेर मीनू वर्मा विशिष्‍ट अतिथि होंगी।

उन्‍होंने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत समारोह के मुख्य वक्ता होंगे। जोशी व गौड़  ने बताया कि कलेक्टर नामित मेहता, पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा एवम माध्यमिक शिक्षा विभाग में अतिरिक्त्त निदेशक रचना भाटिया भी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं का होंसला बढाने के लिये उपस्थित रहेंगे।

प्रेरणा फाउंडेशन की चेयरपर्सन पूनम जोशी एवम आईबीएफ की अध्यक्ष सविता गौड़ ने बताया कि टाईगर स्पाइसेज एवम मीनाक्षीदत्त मेकओवर द्वारा मुख्य रूप से प्रायोजित इस कार्यक्रम में रिद्धि सिद्धि पैलेस,परम् चश्माघर,प्रेम मिष्ठान भंडार एवम फ्रीडम फैशन्स सह प्रायोजक हैं।

पांच सिद्धहस्त महिलाओं को मिलेगा आद्या सम्मान  

प्रेरणा फाउंडेशन की चेयरपर्सन पूनम जोशी एवम आईबीएफ की अध्यक्ष सविता गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर में अपने अपने क्षेत्रों में विख्यात एवम सिद्धहस्त रही वरिष्ठ 5 महिलाओं को आद्या सम्मान 2021 से सम्मानित किया जाएगा।  साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत चुनिंदा महिलाओं को  भी सम्मानित किया जाएगा।

IMG-20210301-WA0028-199x300 महिला दिवस पर प्रेरणा फाउंडेशन व आईबीएफ का आद्या सम्मान  समारोह 7 को
महिला दिवस पर प्रेरणा फाउंडेशन व आईबीएफ का आद्या सम्मान समारोह 1

समारोह में चयनित महिला संगठनों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही संस्‍था दवारा आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी रही छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

हाथों से काम करने वाली महिलाओं दिया जाएगा मंच

जोशी एवम गौड़ ने बताया कि समारोह में हाथों से काम करने वाली महिलाओं को मंच दिया जाएगा। साथ ही इन महिलाओं द्वारा तैयार कलात्मक एंटीक चीजों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

IMG-20210301-WA0029-300x198 महिला दिवस पर प्रेरणा फाउंडेशन व आईबीएफ का आद्या सम्मान  समारोह 7 को
महिला दिवस पर प्रेरणा फाउंडेशन व आईबीएफ का आद्या सम्मान समारोह 2

उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में एंटीक पीढ़े घरों में ड्राईंग रूम तथा पूजा घरों में बहुतायत से देखे जा रहे हैं। पीढों के विक्रय से प्राप्त लाभांश को महिलाओं में  वितरित किया जाएगा।

महिलाओं ने बनाये कलात्मक पीढ़े

जोशी एवम गौड़ ने बताया कि समारोह के दौरान महिलाओं द्वारा बनाये गए सीसम, सागवान एवम स्टील के  कलात्मक पीढ़ों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। महिलाओं के बैठने में पीढों प्रयोग बढ रहा है।

IMG-20210301-WA0027-300x186 महिला दिवस पर प्रेरणा फाउंडेशन व आईबीएफ का आद्या सम्मान  समारोह 7 को
महिला दिवस पर प्रेरणा फाउंडेशन व आईबीएफ का आद्या सम्मान समारोह 3

यही कारण है कि विभिन्न रंगों में कलात्मक डिजाईन से पीढे तैयार करवाया गए हैं। महिलाओं को सम्बल मिले इसके लिये हस्तनिर्मित चीजें कार्यक्रम में प्रदर्शित की जाएंगी।

कोविड वैक्सीनेशन के प्रति आमजन को करेंगे जागरूक

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोविड 19 वैक्सीनेशन के प्रति आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से जिले में मंगल टीका जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरूआत की।

जिला कलेक्टर मेहता ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 की गंभीर बीमारी से पूरे विश्व में करीब 1 वर्ष के संघर्ष करने के पश्चात वैज्ञानिकों की मेहनत से वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल हो सकी है। वैक्सीन के प्रति आमजन में किसी प्रकार की कोई भ्रांति ना रहे और लोग स्वयं आगे आकर वैक्सीन लगाने के लिए स्वयं को तैयार करें इस दिशा में जागरूकता के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Read More: युवा लेखक कैलाश राजपुरोहित ने सबको बताई अपनी सैकंड गर्लफ्रेंड’ की खूबियां

इसके लिए बीकानेर शहरी क्षेत्र में नगर निगम तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3- 3 रथ चलाए जाएंगे। इन रथों के माध्यम से वैक्सीन के प्रति पूर्वाग्रह को दूर करते हुए आमजन में इसके प्रति भरोसा पैदा करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। मेहता ने बताया कि इसके अतिरिक्त देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा में भी रथों के माध्यम से जागरूकता की जाएगी।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, निगम आयुक्त ए एच गौरी, उपायुक्त पंकज शर्मा और अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!