व्हाट्सअप व इंस्टाग्राम पर हो रही अफसर बनने की तैयारी
बीकानेर, (samacharseva.in)। व्हाट्सअप व इंस्टाग्राम पर हो रही अफसर बनने की तैयारी, बीकानेर के विद्यार्थियों द्वारा व्हाट्सअप व इंस्टाग्राम पर एक नई पहल की गई है। इसमें प्रतिदिन ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जाता है। इस नई पहल में राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी और उससे सम्बंधित नोट्स भी उपलब्ध करवाए जाते हैं।
इन विद्यार्थियों के अनुसार सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने वाले कोचिंग सेंटर बन्द है तो सोशल मीडिया द्वारा तैयारी करवाने का यह कार्य लाभदायक सिद्ध होगा। इस व्हाट्सअप ग्रुप से जुडे ज़ाहिद उस्ता, अजय रंगा, गणेश स्वामी और दामिनी जोशी ने बताया कि व्हाट्सअप ग्रुप में रोजाना टॉपिक अनुसार नोट्स उपलब्ध करवाना जाता है और अगले दिन सुबह 11 बजे क्विज का आयोजन किया जाता है।
इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर भी रोजाना रात को 9:45 पर क्विज का आयोजन किया जाता है। यह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालो के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है। इस व्हाट्सअप ग्रुप को संबंधित लिंक से जॉयन किया जा सकता है। विद्यार्थियों के इस प्रयास की सभी सराहना कर रहे हैं। https://chat.whatsapp.com/JZbA0bF9rylFZCQHyRuLI1 इंस्टाग्राम पर फॉलो करें https://www.instagram.com/raj_gk_quiz?r=nametag
Share this content: