×

प्री-वेटरनरी टेस्ट में शामिल होंगे 20 हजार 217 अभ्यर्थी

rajuvas BijeyBhawanbuilding

समाचार सेवा

बीकानेर। वेटरनरी विश्‍वविद्यालय द्वारा राज्य में 10 जून (रविवार) को आयोजित होने वाले प्री-वेटरनरी टेस्ट में इस बार 20 हजार 217 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

यह परीक्षा बीकानेर और जयपुर शहर में निर्धारित 39 केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह् 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।

आर.पी.वी.टी. के समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि राजस्थान वेटरनरी विष्वविद्यालय में स्नातक (बी.वी.एससी.एण्ड ए.एच.) पाठ्यक्रम 2018-19 में प्रवेष के लिए होने वाली परीक्षा के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।

प्रो. दाधीच ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रातः 9ः30 बजे तक ही प्रवेष दिया जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रवेष पत्र के साथ ही मूल फोटो आई.डी. साथ में लाना अनिवार्य है। परीक्षा के लिए काला बॉलपेन विष्वविद्यालय द्वारा मुहैय्या करवाया जाएगा।

इसके अलावा घड़ी या इलेक्ट्रोनिक डिवाइस अथवा अन्य प्रकार की सामग्री साथ में लाना सर्वथा वर्जित है।

इसको रोकने के लिए परीक्षा केन्द्र पर पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रवेष पत्र में अभ्यर्थी के लिए डेªस कोड उल्लेखित है।

निर्धारित ड्रेस कोड में आने वाले अभ्यर्थी को ही परीक्षा कक्ष में प्रवेष की अनुमति होगी। अभ्यर्थियों को अनिवार्यता इसकी पालना के लिए निर्देषित किया जाता है।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर विष्वविद्यालय के एक-एक पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक द्वारा पूरी प्रक्रिया की निगरानी रखी जाएगी।

केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ते भी सक्रिय रहेंगे।

शहर में मोटर साइकिल चोरी की वारदातें बढी

बीकानेर शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढती जा रही है। जिला पुलिस बाइक चोरी की बडी वारदात का खुलासा करती है उसके बाद कुछ दिन तो बाइक चोरी की घटनायें थम जाती है मगर बाद में आम दिनों की तरह चोरी की वारदातें पुन शुर हो जाती है। सबसे आश्‍चर्य की बात तो यह है कि शहर में भरी दोपहर हो या शाम का समय बाइक चोर किसी भी समय बाइक पार कर ले जाते हैं। चोरी की बाइक खरीदने वाला गैंग भी शहर में सक्रिय है यही कारण है कि बाइक चोरों को आसानी से चेारी की बाइक का रुपया जल्‍द मिल जाता है। खरीदने वाले बाइक को खुर्दबुर्द कर पुर्जों के हिसाब से भी बाइक के पार्टस बेच देते हैं या पूरी की पूरी बाइक दूसरे शहर में सप्‍लाई कर देते हैं। इस चैन को तोडे बगैर बाइक चोरी रुकना संभव तो नहीं दिख रहा है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!