
5 जून को तय बिजली कटौती, रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में नहीं रहेगी सप्लाई
राज्य बिजली वितरण निगम द्वारा बुनियादी ढांचे की मरम्मत और आवश्यक रखरखाव जैसे पेड़ों की छंटाई, ट्रांसफॉर्मर परीक्षण, और फीडर सुधार के चलते गुरुवार, 5 जून को बिजली आपूर्ति कई क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी।


प्रमुख प्रभावित क्षेत्र और समय:
-
07:00 AM – 09:00 AM: वैशाली पुरम, 80 फीट रोड, अशोक नगर, चौखी ढाणी
-
07:00 AM – 11:00 AM: आजाद नगर पार्क क्षेत्र
-
07:00 AM – 09:30 AM: अंसल सुशांत सिटी, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, एफसीआई गोदाम, रंगा कॉलोनी
-
09:00 AM – 11:00 AM: गंगाशहर बाजार, ज्ञानी चौक, व्यापार नगर
-
09:00 AM – 10:00 AM: शर्मा कॉलोनी, धोबी तलाई, तुलसी समाधि, सुनारो की बगीची
-
06:30 AM – 09:30 AM: जस्सूसर गेट, देवी सिंह भाटी चौराहा, सीताराम गेट, बजरंग भवन
संबंधित कॉलोनियों में भी होगा असर:
रामपुरा की गली नंबर 1 से 3, दरगाह क्षेत्र, वसुंधरा नगर, ओम जी चक्की, माजीसा मंदिर के पास की कॉलोनियां, चोपड़ा स्कूल के आस-पास का इलाका, शिव वैली, महादेव टाइल्स, बाल बाड़ी स्कूल क्षेत्र आदि भी प्रभावित होंगे।
जनसुविधा हेतु अपील:
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे समय रहते अपने आवश्यक कार्य निपटा लें और बिजली कटौती के समय घरेलू व औद्योगिक उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area