
बिजली विभाग ने जारी की सूची, 4 जून को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती
बीकानेर शहर के कुछ हिस्सों में बुधवार, 4 जून को सुबह के समय विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती तकनीकी रखरखाव, लाइन निरीक्षण और वृक्षों की छंटाई जैसे जरूरी कार्यों को देखते हुए की जा रही है।


विद्युत विभाग के अनुसार, सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें शामिल हैं – पवनपुरी, सेक्टर 1 से 4, गांधी कॉलोनी, नागणेची मार्केट, गढ़ कॉलोनी, महिला थाना क्षेत्र, मरूधर कॉलोनी, सुदर्शना नगर और साई बाबा मंदिर के आस-पास का इलाका।
सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक – नई सड़क, हाफिज कॉलोनी, धनुषधारी हनुमान मंदिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, केशव राव कुआं, छबीली घाटी, बड़ा बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर, ईश्वर आईटीआई, बीकाजी टेकरी, सिंघियों का चौक आदि स्थानों में बिजली बंद रहेगी।
7:00 से 11:00 बजे तक – मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 1 व 2 और आसपास का क्षेत्र।
7:00 से 11:30 बजे तक – तिलक नगर की गली नंबर 9 से 15 तक के हिस्सों में आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
बिजली विभाग ने नागरिकों को समय पर कार्य निपटाने और आवश्यक तैयारी करने की सलाह दी है। साथ ही विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताया है।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area