Loading Now

updates

बीकानेर में 10 जून को कई इलाकों में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी

बीकानेर के इन क्षेत्रों में 10 जून को सुबह बिजली बंद रहेगी, जानें टाइमिंग और वजह

बीकानेर। विद्युत विभाग द्वारा मंगलवार, 10 जून 2025 को आवश्यक रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई और तकनीकी कार्यों के चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ घंटों के लिए बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। यह कार्य जीएसएस (ग्रीड सब स्टेशन) और फीडर लाइन में सुधार के उद्देश्य से किया जा रहा है।

बिजली कटौती का क्षेत्रवार विवरण इस प्रकार है:

  • सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक:
    सुदर्शना नगर, करनी नगर सेक्टर 6 और 7

  • सुबह 07:30 से 09:30 बजे तक:
    आरसीपी कॉलोनी और आस-पास का क्षेत्र

  • सुबह 07:00 से 09:30 बजे तक:
    आश्रम के पास, मौसम विभाग, मुरलीधर सेक्टर 2 और 3, एसडीपी स्कूल क्षेत्र, चुंगी चौकी, नाथूसर बास, मालियों का मोहल्ला और भैरूजी मंदिर के आस-पास के इलाके

  • सुबह 06:00 से 09:00 बजे तक:
    ठाकर फर्नीचर के पास, डेयरी बूथ, कमला कॉलोनी, लाल कोठी होटल, ताजियों की चौकी, फड़ बाजार, कुचीलपुरा, अरबियों की मस्जिद, रतन सागर कुआं, गेरसरियों का मोहल्ला, रामपुरिया आइस फैक्ट्री, नगर निगम भंडार, आचार्यों की बगीची, मानक की ताल, सांसियों का मोहल्ला, चौखुटी फ्लाईओवर, हुसैनी मस्जिद बड़ी कर्बला, प्रकाशनाथ जी मेड़ी आदि क्षेत्र

बिजली विभाग की अपील:
विद्युत विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहने के लिए अग्रिम तैयारी कर लें। यह कार्य जनहित और भविष्य में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

June 10

Share this content:

Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!