
बीकानेर, 12 जून।
शहर में शुक्रवार को विभिन्न तकनीकी कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने यह कटौती जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ों की छंटाई जैसे आवश्यक कार्यों को ध्यान में रखते हुए तय की है।


विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का समय और प्रभावित क्षेत्र इस प्रकार हैं:
सुबह 6:30 बजे से 10:00 बजे तक:
-
केईएम रोड क्षेत्र
सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक:
-
पुरानी गिन्नाणी
-
केशरिया हनुमान मंदिर के आस-पास
-
पीर जी की चक्की
-
परमानंद प्रसाद डीटीआर
-
पेमासर गांव
-
गांधी चौक
-
चोरडिया चौक
-
भूरा हाउस
-
गंगाशहर अस्पताल के पीछे का इलाका
शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक:
-
वृंदावन कॉलोनी
-
डीपीएस स्कूल के पास का क्षेत्र
नोट:
बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान बिजली से संबंधित कार्य पहले निपटा लें और आवश्यक तैयारी रखें। काम के पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बिजली कार्यालय से संपर्क करें।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area