
बीकानेर। गुरुवार, 12 जून 2025 को बीकानेर शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। यह कटौती जीएसएस व फीडर रखरखाव, पेड़ों की छंटाई और तकनीकी कार्यों के कारण की जा रही है।
बिजली विभाग के अनुसार, विद्युत कटौती दो अलग-अलग समय खंडों में की जाएगी:


सुबह 07:00 बजे से 09:30 बजे तक जिन क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी
– साइंस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इनकम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेंसी, बंसल क्लासेज, आरएसवी स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज और संगम पार्क।
सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक जिन क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित रहेगी
– अंत्योदय नगर, सेक्टर A, B, C और रमेश इंग्लिश स्कूल के आस-पास का क्षेत्र।
बिजली विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील की है और सुझाव दिया है कि महत्वपूर्ण उपकरणों की तैयारी पहले से कर लें।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area