×

रिकॉर्ड 17 घंटे 48 मिनट में तैयार किए 75 स्वतंत्रता सेनानियों के पोर्ट्रेट

Portraits-of-75-freedom-fighters-made-in-record-17-hours-48-minutes-300x178 रिकॉर्ड 17 घंटे 48 मिनट में तैयार किए 75 स्वतंत्रता सेनानियों के पोर्ट्रेट

बीकानेर, (समाचार सेवा) रिकॉर्ड 17 घंटे 48 मिनट में तैयार किए 75 स्वतंत्रता सेनानियों के पोर्ट्रेट, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) के चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों ने 17 घंटे 48 मिनट मात्र का समय लेते हुए 75 स्वतंत्रता सेनानियों के पोट्रेट तैयार कर अनूठा कीर्तिमान बनाया है। 

विवि में चित्रकला विभाग की सह प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर आयोजित आर्ट कैंप के तहत बारह विद्यार्थियों ने आजादी की यात्रा में आहुति देने वाले देशभर के 75 स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी कूची के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है।

3_2-300x148 रिकॉर्ड 17 घंटे 48 मिनट में तैयार किए 75 स्वतंत्रता सेनानियों के पोर्ट्रेट

चित्र बनाने वाले विद्यार्थियों में राम कुमार भादाणी, फराह मुगल, मंजू जांगिड़, लक्ष्मी, रोहिताष, खुशबू स्वामी, जयश्री, मनमोहन बिस्सा, गणेश, गौरव कृष्ण, सौरभ शामिल रहे।

डॉ. मेघना ने बताया कि रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र के परिसर में आगमन की पूर्व संध्या पर शनिवार को आर्ट कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि विवि कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह  विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि इस गतिविधि को चित्रकारी क्षेत्र के पूर्व कीर्तिमानों के शोध पश्चात रिकॉर्ड बुक्स में शामिल करवाने का प्रयास भी किया जाएगा।

समारोह में चित्रकला संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. राजाराम चोयल, आज़ादी के अमृत महोत्सव के नोडल ऑफिसर डॉ. बिट्ठल बिस्सा, डॉ. राकेश किराडू, डॉ॰ मदन राजोरिया शामिल हुए।

डॉ. मेघना ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा तैयार समस्त पोट्रेट रविवार को राज्यपाल के अवलोकनार्थ रखे जाएंगे।  साथ ही सभी विद्यार्थियों को पंद्रह अगस्त कों होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में विवि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!