×

राजस्थान में पुलिस आम नागरिकों को सुरक्षा देने में असमर्थ : अर्जुनराम मेघवाल

Police unable to provide security to common citizens in Rajasthan: Arjunram Meghwal

बीकानेर, (samacharseva.in)। राजस्थान में पुलिस आम नागरिकों को सुरक्षा देने में असमर्थ : अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन आम नागरिकों को सुरक्षा देने में असमर्थ है।

उन्होंने राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार की आलोचना की एवं कहा कि प्रदेश के बदमाशों के मन में कानून का भय खत्म हो गया है। मेघवाल ने बीकानेर में पंकज आचार्य की बदमाशों की गोली लगने से हत्या के मामले में मंगलवार को बीकानेर एसपी से फोन पर बात की तथा घटना की जांच व दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने एवं सजा दिलवाने को कहा।

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने पंकज आचार्य के पिता किशन लाल आचार्य से भी फोन पर वार्ता कर संवेदना प्रकट की व बदमाशों की गिरफ्तारी व सजा हेतु हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। जानकारी में रहे कि 25 अगस्त को बीकानेर के जस्सूसर गेट के समीप 16 वर्षीय नाबालिक किशोर पंकज आचार्य सुपुत्र किशन लाल आचार्य निवासी श्रीकोलायत को बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई थी, जिसका ईलाज के दौरान 29 अगस्त को मृत्यु हो गई।

किशोर की इस हत्या से क्षेत्रवासियों में गहरा दुख व रोश व्याप्त है एवं परिवार वालों एवं क्षेत्रवासियों की बदमाशों को गिरफ्तार करने व कठोर सजा दिलाने की मांग है। इसी संदर्भ में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर एसपी से दूरभाष वार्ता कर जल्द कार्यवाही कर बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी को कहा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!