पुलिस शालीनतापूर्वक कोविड निर्देशों की पालना करवाए – डीजीपी
जयपुर, (समाचार सेवा)। पुलिस शालीनतापूर्वक कोविड निर्देशों की पालना करवाए – डीजीपी, कोरोना गाइड लाइन पालना में पुलिस की सख्ती के बीच राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर महानिदेशक पुलिस एम.एल. लाठर ने पुलिसकर्मियों से आग्रह किया है कि वे खुद कोरोना के सम्बन्ध में जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करें साथ ही शालीनतापूर्वक आमजन को भी इन की पालना करने के लिए प्रेरित करें।
महानिदेशक ने राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान पुलिस के समस्त अधिकारी एवं जवान अपने गरिमामय आचरण के साथ निष्पक्षता एवं तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।
लाठर ने अपने संदेश में कहा कि इस समय प्रदेश भी कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित है। कोरोना के सम्बन्ध में जारी समस्त दिशा-निर्देशों की गंभीरता से पालना करके ही इस संक्रमण को रोका जा सकता है। महानिदेशक ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन कर इन्हें निरन्तर आगे बढ़ाया है।
साथ ही अपने ध्येय वाक्य ’’आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में डर ’’को ध्यान में रखकर राजस्थान पुलिसकर्मी सदैव नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व रियासतों के पुलिस बलों को एकीकृत कर 16 अप्रेल, 1949 को राजस्थान पुलिस की स्थापना की गई।
जयंती पर बाबा साहेब को श्रंद्धाजलि अर्पित’ ’कलक्ट्रेट में हुआ कार्यक्रम’
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन किया। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, शिव कुमार व्यास, महावीर स्वामी आदि मौजूद रहे।
उधर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, साक्षरता के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी, मुक्ति संस्था के अध्यक्ष हीरा लाल हर्ष सहित अनेक लोगों ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।
’आजादी का अमृत महोत्सव’ ’बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित’
बीकानेर, (समाचार सेवा)। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बुधवार को श्सर्व समाज की भूमिकारू शांतिपूर्ण प्रदेश के लिएश् विषय पर सामाजिक प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्बोधन दिया। जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने कलक्ट्रेट से इसमें भागीदारी निभाई।
वहीं राजीव गाँधी सूचना केंद्र से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, साक्षरता विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी, हीरालाल हर्ष, हजारी मल देवड़ा, अनुराधा पारीक, बिरजा राम भील, एड. महेंद्र जैन, राज भटनागर, ओम प्रकाश सारस्वत, नन्दलाल जावा, अशोक मूंधड़ा, राजपाल अहलावत, जगदीश बारोठिया तथा एड. रफीक अहमद आदि मौजूद रहे।
बीएसएनएल उपभोक्ता केंद्र में डॉ अम्बेडकर को दी गई श्रद्धांजलि
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ता सेवा केंद्र में बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई। बाबा साहब के चित्र पर बीकानेर जोन के महाप्रबंधक एन राम सहित समस्त स्टाफ ने पुुुष्प अर्पित कर से बाबा साहब को याद किया और वर्तमान में उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता बताई ।
महाप्रबंधक प्रचालन ओ पी खत्री व उप महाप्रबंधक ब्रजेश कटारिया ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए डॉ अम्बेडकर के जीवन की शिक्षा व संघर्ष को अपने जीवन में उतारने की बात कही । समारोह में कमल सिंह गोहिल, गुलाम हुसैन , शिवरतन नायक, महेश व्यास,मदन पुरी आदि वक्ताओं ने भी बाबा साहेब के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला और भारत निर्माण में उनके योगदान को याद किया ।
’समाजसेवी बांठिया ने पीबीएम हॉस्पिटल में भेंट किए दस पंखे’
बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्व. धीरेन्द्र कुमार बांठिया की स्मृति में उनके सुपुत्र विशाल बांठिया ने मारवाड़ जन सेवा समिति की प्रेरणा से दस पंखे पीबीएम हॉस्पिटल में पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही को भेंट किए।
बांठिया ने बताया कि मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास से हॉस्पिटल में जनहितार्थ कार्यों में सहभागिता निभाने की प्रेरणा मिली।
पीबीएम उप अधीक्षक डॉ. गौरीशंकर जोशी, पी.डी. तंवर, रवि पुगलिया, मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास व सचिव हरिकिशन राजपुरोहित, चन्द्रमोहन ओझा उपस्थित रहे।
Share this content: