पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, बीकानेर पुलिस ने बुधवार को शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थलों पर आमजन को सी विजिल ऐप और टोल फ्री नंबर 1950 सहित विभिन्न आवश्यक जानकारियां दी।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था संधारित रखने तथा आचार संहिता की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करवाने के साथ पुलिस द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का मुहीम भी शुरू की गई है।
इसके तहत बुधवार को कोटगेट, रतन बिहारी मंदिर, जूनागढ़ के आसपास तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पुलिस बीकानेर पुलिस द्वारा तैयार किए गए पोस्टर भी मतदाताओं को वितरित और चस्पा करवाए गए।
Share this content: