सरकारी कर्मचारियों की फटाफट किक्रेट प्रतियोगिता में पुलिस विभाग बना विजेता
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरकारी कर्मचारियों की फटाफट किक्रेट प्रतियोगिता में पुलिस विभाग बना विजेता, शादुल क्लब मैदान में सोमवार को आयोजित सरकारी कर्मचारियों की फटाफट किक्रेट प्रतियोगिता में पुलिस विभाग की टीम विजेता रही।
सिंचित क्षेत्र विकास विभाग (सीएडी) बीकानेर की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।
प्रतियोगिता के तहत एक ही दिन में छ: मैच करवाये गए। पूरे आयोजन के दौरान मैदान में सरकारी कर्मचारियों की रेलमपेल रही। आयोजन समन्वयक व सीएडी में कार्यरत सहायक प्रोग्रामर संजय जनागल एवं आनन्द स्वामी ने बताया कि एक ही दिन में फाइनल मैच सहित कुल छ: मैच आयोजित किए गये।
इनमें विभिन्न मैंचों में मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सलीम, दीनदयाल मेघवाल, नेतराम भादू, पूनमचन्द बिश्नोई, दिलकांत माचरा, रामनिवास बिश्नोई रहे और मैन ऑफ द सीरीज रामनिवास बिश्नोई रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि वाणिज्य विभाग के राज्य कर अधिकारी डॉ. आर. एल. परिहार ने शानदार आयोजन की सराहना की। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएडी विभाग के वित्तीय सलाहकार संजय धवन ने किया।
समारोह में धवन ने कहा कि कम समय में ऐसे आयोजन कर्मचारियों का तनाव दूर करने में सहायक होते हैं तथा विभिन्न विभागों के मध्य सौहार्द्रपूर्ण सामंजस्य भी बढ़ता है।
प्रतियोगिता में सिंचित क्षेत्र, पुलिस विभाग, लेखा विभाग, बैंक, रेलवे, सूचना प्रौद्योगिकी, आयकर विभाग आदि ने भाग लिया।
समारोह में गणेश सुथार, आनन्द कुमार, गौरव पुरोहित, ललित चौधरी, रोहिताश जनागल, विशाल विश्वकर्मा, जयकरण जनागल, ओमप्रकाश बेनीवाल, अमित जोशी, हनुमान रामावत, आनन्द कुमार स्वामी उपस्थित रहे।
Share this content: