
प्रधानमंत्री मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर दौरे पर, चेनाब पुल और वंदे भारत ट्रेनों को करेंगे राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून 2025 को जम्मू-कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे क्षेत्र की परिवहन और सामाजिक बुनियादी संरचना को मजबूती देने वाली कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान भारत के दो महत्वपूर्ण रेलवे पुलों — चेनाब आर्च ब्रिज और अंजी केबल-स्टेड ब्रिज — का उद्घाटन करेंगे, जो इंजीनियरिंग की दृष्टि से ऐतिहासिक उपलब्धियां मानी जा रही हैं।


दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज: चेनाब पुल
सुबह लगभग 11 बजे प्रधानमंत्री चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज — चेनाब पुल का उद्घाटन करेंगे और ब्रिज डेक का निरीक्षण भी करेंगे। यह पुल 359 मीटर ऊंचा और 1,315 मीटर लंबा है। इसका निर्माण अत्यधिक भूकंपीय और तीव्र पवन गति वाले क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह पुल जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क को नया आयाम देगा और वंदे भारत ट्रेन से कटरा-श्रीनगर की यात्रा महज़ 3 घंटे में पूरी होगी।
भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल: अंजी पुल
इसके बाद प्रधानमंत्री भारत के पहले केबल-स्टेड रेलवे पुल अंजी पुल का उद्घाटन करेंगे, जो कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में निर्मित किया गया है और भारतीय रेलवे की तकनीकी क्षमता को दर्शाता है।
USBRL परियोजना का राष्ट्र को समर्पण
प्रधानमंत्री 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। करीब 43,780 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस परियोजना में 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं। यह परियोजना कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री कटरा से श्रीनगर और वापसी के लिए दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना करेंगे, जिससे तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा।
सड़क परियोजनाएं और फ्लाईओवर
सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री लगभग 1,952 करोड़ रुपये की लागत वाली कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें रफियाबाद–कुपवाड़ा रोड और शोपियां बाईपास शामिल हैं। इसके साथ ही श्रीनगर में दो प्रमुख फ्लाईओवर परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा, जो शहर में यातायात को सुगम बनाएंगे।
स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ी पहल
प्रधानमंत्री कटरा में 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे। यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा और स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त करेगा।
निष्कर्ष
प्रधानमंत्री का यह दौरा जम्मू-कश्मीर के लिए अवसंरचना और संपर्क के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो सकता है। ये परियोजनाएं न केवल क्षेत्रीय समावेशन को बढ़ावा देंगी बल्कि पर्यटन, स्वास्थ्य और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देंगी।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area