×

पीएम मोदी आपके दादा, दादी, नाना नानी के काम का अपमान करते हैं- राहुल गांधी

rr

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पीएम मोदी आपके दादा, दादी, नाना नानी के काम का अपमान करते हैं- राहुल गांधी, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बीकानेर में भी अपने भाषण पीएम मोदी, वसुन्‍धरा राजे व भाजपा पर हमले जारी रखे।

युवाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रति वर्ष 15 अगस्‍त के अपने भाषण में आपके दादा-दादी, नाना नानी आदि का अपमान करते हैं और कहते हैं कि उनके आने से पहले देश में कुछ हुआ ही नहीं था।

जबकि हमारे अभिभावकों ने इस देश को अपनी मेहनत से सींचा। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को यह घमंड हो गया है कि देश में जो कुछ विकास हुआ है वह केवल उनके काम से ही हुआ है।

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि देश का विकास ना तो भाजपा, पीएम मोदी ने किया है और ना ही कांग्रेस ने किया है। देश का विकास देश के किसानों, श्रमिकों, दुकानदारों सबने मिलकर किया है। इस देश को किसान चलाता है युवा चलाता है।

अपना खून पसीना देकर चलाते हैं। इनके साथ खडा होना हमारी जिममेवारी है। राहुल ने कहा, मोदीजी आप इस देश को नहीं चलाते हो। गलतफहमी है घमंड है आपको।  ना आपने काम किया ना हमने किसानेा मजदूरों किसानों दुकानदारों ने काम किया है।

राहुल गांधी ने कहा साढे चार साल हो गए वसुन्धरा व मोदी ने बडे वायदे किये, किसानों को सही दाम देने का वायदा किया। मदद का वायदा किया। 15 लाख रुपये बैंक में डालने का वादा किया। मैं पूछना चाहता हूं 15 लाख रुपये आ गया क्‍या।

कोई है ऐसा जिसके खाते में सरकार ने 10 रुपये डाले हों। राहुल गांधी।  उन्‍होंने कहा कि इंदिरा केनाल का काम करने के लिये 900 करोड रुपये भेजे। बीकानेर के किसान का पैसा वो आपसे छीन लिया गया।

केनाल पर जो काम होना था लाइन कैन्सिल कर दी। किसान को सही दाम नहीं देते, सिंचाई का पानी नहीं देते, बारिश होती है कम्‍पन्‍सेशन नहीं दिया जाता, बोनस छीन लिया जाता है। उन्‍होंने कहा कि साढे चार साल में भारत की मोदी सरकार ने अमीरों का साढे तीन लाख करोड का कर्जा माफ किया है नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्‍या, मेहुल चाकसी आपके करोडों रुपये लेकर भाग सकता है किसान का कर्जा माफ नहीं हो सकता।

उन्‍होंने कहा कि देश में आजकल केवल बडे 15 उधोग पतियो का कर्जा माफ होता है किसानों का नहीं। बीमा का पैसा भी किसानों को वापस नहीं दिया जाता। लोगों को वादा करने के बावजूद 24 घंटे बिजली नहीं दी जाती।

वर्तमानम देश में जो कुछ भी भी होता है नीरव मोदी, ललित मादी, विजय माल्‍या जैसे कुछ एक लोगों  के भले के लिये होता है। राहुल ने कहा मोदी सरकार ने हर वर्ष 2 करोड लोगों को रोजगार देने का वादा किया मगर किसी को रोजगार नहीं दिया। राजस्‍थान में 17 हजार स्‍कूल बंद किये।  उन्‍होंने कहा कि यदि गरीब हो तो राजस्‍थान व दिल्‍ली की सरकार आपके लिये कुछ नहीं करेगी।

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड रुपये माफ किया। आगे भी देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने उधोग पति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिये राफेल विमान सौदे में 30 हजार करोड रुपये अंबानी की जेब में डालने की व्‍यवस्‍था कर दी।

अपने आप को देश का चौकीदार कहलाने वाले ने 30 हजार करोड रुपये आपसे छीनकर अनिल अंबानी के जेब में डाल दिये। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश के युवाओं से आंख में आंख डालकर बात नहीं करते क्‍योंकि युवाओं के 30 हजार करोड रुपये अनिल अम्‍बानी के जेब में डाले हैं।

राहुल गांधी ने कहा, आज भीड से पता लग रहा है कि राजस्‍थान में कांग्रेस की सरकार आने वाली है। वो सरकार आपको अपने मन की बात नहीं बतायेगा। उन्‍होने कहा कि कांग्रेस का मुख्‍यमंत्री राजस्‍थान के किसानों के पास जाएगा माता बहनों के पास जाएगा और उनकी मन की बात पूछेगा।

गांधी ने कहा कि हमारा चीफ मिनिस्‍टर 24 घंटे में से 18 घंटे किसानों, युवाओं के लिये काम करेगा।  राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी नारा देते हैं बेटी बचाओ बेटी पढाओ जब वे नारा दे रहे थे तब यूपी  में भाजपा का एक एमएलए एक महिला से रेप कर रहा होता हे। यूपी के सीएम और देश के पीएम उस एमएलए के बचाव में आते है।

ऐसे में नारा होना चाहिये बेटी पढाओ- भाजपा के एमएलए  से बेटी को बचाओ। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं का आव्‍हान किया कि वे चुनाव में जी जान से जुट जाए।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, सीएम, मंत्री अफसरों के यहां सबसे पहले आम आदमी के लिये और दूसरे नंबर पर कार्यकर्ताओं के लिये इनके दरवाजे खुले मिलेंगे।

सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष रामेश्‍वर डूडी, पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने भी संबोधित किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!