×

पटवारी अजय किशोर माथुर को 5 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते दबोचा

Patwari Ajay Kishore Mathur caught taking bribe of 5 thousand rupees

भूमि का मौकानुसार रिकॉर्ड में तरमीन कर आनलाईन दर्ज करने की एवज में मांगी रिश्‍वत

 

डॉ. विष्णु कान्त, उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधुपर ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके गांव बेलवा खत्रीया के खसरा संख्या 1952 के सरकारी भूमि के कुछ हिस्सें का 91 काश्‍तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही के उपरान्त तहसीलदार बालेसर दारा नियमन कर पट्टा जारी किया गया।

इसमें उसके पट्टे की भूमि का मौकानुसार रिकॉर्ड में तरमीन कर आनलाईन दर्ज करने की एवज में अजय किशोर माथुर, पटवारी पटवार हल्का दुगर अतिरिक्त जार्च बेलवा खत्रीया, तहसील बालेसर, जिला जोधपुर द्वारा 13,हजार रूपये रिश्‍वत राशि की मांग की गई।

उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधुपर के निर्देशानुसार रूपसिंह, निरीक्षक पुलिस, भ्र.नि.ब्यूरो, जोधपुर शहर के द्वारा गोपनीय रूप से सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान परिवादी से उसके पट्टे की भूमि का मौकानुसार रिकॉर्ड में तरमीन कर आनलाईन दर्ज करने की एवज में अजय किशोर माथुर, पटवारी द्वारा 5,000 रूपये रिश्‍वत राशि लेकर कर 5,000 रूपये बाद में और देने की मांग करना पाया गया।

मंगलवार 22 जून को  डॉ. विष्णु कान्त, उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधुपर के निर्देशानुसार रूपसिंह, निरीक्षक पुलिस, भ्र.नि.ब्यूरो जोधपुर शहर के द्वारा के द्वारा दो स्वतन्त्र गवाहान के समक्ष ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर परिवादी से उक्त कार्य की एवज में अजय किशोर माथुर, पटवारी पटवार हल्का दुगर अतिरिक्त जार्च बेलवा खत्रीया, तहसील बालेसर, जिला जोधपुर द्वारा 5,000 रिष्वत राशि प्राप्त करने पर रिश्‍वत राशि जब्त कर उसे रंगे हाथों गिरफतार किया गया। शेष ट्रेप कार्यवाही जारी है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!