×

इस महिला कॉलेज में हुआ देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत कार्यक्रम

Patriotic program in this women's college

NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर इस महिला कॉलेज में हुआ देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत कार्यक्रम, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव और पारितोषिक वितरण कार्यक्रम गूंज-23 शनिवार को आयोजित किया गया।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षा मंत्री ने कॉलेज की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए।

इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक और देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फैशन शो भी आयोजित किया गया।

प्रदर्शनी का  अवलोकन किया

शिक्षा मंत्री ने छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्राचार्या डॉ. संगीता सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन दिया। छात्र शाखा प्रभारी नीलम राजपुरोहित ने आभार जताया।

संचालन सपना दिनोदिया और डॉ. उमाकान्त व्यास ने किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि विद्यार्थी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ें तथा अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग देश और समाज के विकास में करें।

विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के नेता गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि इस महाविद्यालय से तकनीकी शिक्षा हासिल कर बेटियां समाज के बीच जाएंगी और अपनी सेवाएं देंगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!