पर्यटकों को निमंत्रण, ‘पुष्करणा सावा देखण फेर पधारो सा’
बीकानेर, (समाचार सेवा)। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव देखने बीकानेर आये पर्यटकों को 21 फरवरी को बीकानेर शहर में होने वाले पुष्करणा वेडिंग ऑलम्पिक में आने के लिये भी निमंत्रित किया गया है।
यह निमंत्रण शहर की रमक झमक संस्था ने ऊंट उत्सव के दूसरे दिन रविवार को आयाजित हैरिटेज वॉक में पुष्करणा विवाह समारोह के विष्णु रूप दूल्हे के साथ विवाह गीत गाकर पर्यटकों को दिया।
हैरिटेज वॉक के दौरान निकली पुष्करणा बारात में राज्य के केन्द्रीय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला व कलक्टर कुमार पाल गौतम भी बाराती बने।
विष्णु रूप दूल्हे बने ए. के. चूरा व सूर्यनारायण पुरोहित की इस बारात में मिस्टर डेजर्ट श्याम कल्ला, रमेश व्यास रोबीले, कलाकार आनन्द मस्ताना, दिलीप रँगा व रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’, ने तू मत डरपे ओ लाडला की तान छेडी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला ने विष्णु गणवेश में तैयार दूल्हों के ट्रेडिशनल लुक के बारे में कलक्टर गौतम व अन्य पर्यटकों को विस्तार से बताया।
बारात में केसरियो लाडो, हर आयो व ओम ना शुशी सा गीत लगातार गाये जाते रहे।
दिवंगत कलाकारों की स्मृति में होगा, उजाले उनकी यादों के कार्यक्रम
बीकानेर, 13 जनवरी। दिवंगत अभिनेता कादर खान की स्मृति तथा गीतकार आनंद बक्शी, संगीतकार ओ पी नैयर की जयंती की पूर्व संध्या पर टाउन हॉल में मंगलवार 15 जनवरी को शाम 6:30 बजे मैं उजाले उनकी यादों के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अमन कला केन्द्र की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में रामरतन धारणियां, अर्चना थानवी, सुलोचना गोठवाल अतिथि होंगे।
समारोह की अध्यक्षता डॉ. पी. के. सरीन व डॉ. विजय लक्ष्मी व्यास करेंगे । संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम में गायक कलाकार अनवर अजमेरी, अहमद हारून कादरी, अनीस खरादी, डॉ ताहिर हुसैन, शेलेन्द्र चौहान, इकरामुद्दीन कोहरी,
स्वर्ण सिंह, आनंद, सर्बजीत कौर, गोपिका सोनी, गोपा मंडल, सुमन सैनी, किंजल अग्रवाल, सिराजुद्दीन खोखर, ख्वाजा हसन कादरी एम रफ़ीक़ कादरी, गीत पेश कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
एमपी नगर में होंगे 5 करोड़ रू. के विकास कार्य – डॉ. कल्ला
बीकानेर, 13 जनवरी। ऊर्जा,जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में 5 करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाएं जायेंगे।
कार्य गुणवता के साथ समय पर पूरे हो जाएं, इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। डॉ.कल्ला रविवार को मुक्ता प्रसाद नगर में अपने अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि 4 करोड़ रूपये की लागत से सड़को का निर्माण तथा 1 करोड़ रूपये व्यय कर नालियों का निर्माण करवाया जायेगा। दोनों कार्यों के लिए संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली गई तथा ये कार्य शीघ्र शुरू हो जायेंगे।
उन्होंने कहा कि मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में पानी की टंकी से घरों में पानी के कनेक्शन के सिस्टम में सुधार किया जायेगा। साथ ही कॉलोनी में सीवरेज के जो कार्य शेष रह गए हैं, उन्हें शीघ्र प्रारंभ करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि कॉलोनी के पार्क को विकसित करने के लिए एक कमेटी का गठन करें तथा कमेटी द्वारा सुझाए गए कार्यों को करवाया जायेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीकानेर के विकास के लिए वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वे हर समय उपलब्ध है। अगर किसी व्यक्ति कोई समस्या हो तो वे मुझे ई-मेल के माध्यम से जानकारी दे सकते है। समस्या का समाधान होने पर उन्हें ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर अरविन्द मिढ़ढा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
न्होंने कहा कि मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में पानी की टंकी से घरों में पानी के कनेक्शन के सिस्टम में सुधार किया जायेगा। साथ ही कॉलोनी में सीवरेज के जो कार्य शेष रह गए हैं,
उन्हें शीघ्र प्रारंभ करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि कॉलोनी के पार्क को विकसित करने के लिए एक कमेटी का गठन करें तथा कमेटी द्वारा सुझाए गए कार्यों को करवाया जायेगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीकानेर के विकास के लिए वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वे हर समय उपलब्ध है।
अगर किसी व्यक्ति कोई समस्या हो तो वे मुझे ई-मेल के माध्यम से जानकारी दे सकते है। समस्या का समाधान होने पर उन्हें ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर अरविन्द मिढ़ढा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Share this content: