पानी के लिए पुकार-पानी बिन सब बेकार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। पानी के लिए पुकार-पानी बिन सब बेकार। गर्मी आई, पानी का संकट लाई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष की गर्मी के दिनों के बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों के पानी के लिए धरना, प्रदर्शन करने पड़ रहें है। राजनैतिक-प्रशासनीय उपेक्षा और अनियोजित विकास के चलते जलापूर्ति की समस्या से वल्लभ गॉर्डन कॉलोनीवासियों को गत 1 माह से जुझना पड़ रहा है।
यही हाल वल्लभ गॉर्डन कॉलोनी के समीप पटेल नगर का भी। वल्लभ गॉर्डन कॉलानीवासियों ने नागणेचीजी पम्प हाऊस पर ‘पानी के लिए पुकार’ प्रदर्शन कर नियमित जलापूर्ति की मांग की। विभाग कहता है पानी सप्लाई खोल दी, कॉलोनी वाले कहते हैं पानी आता नहीं है तो बड़ा सवाल यह है कि वल्लभ गॉर्डन कॉलोनी के हिस्से का पानी जाता कहा है?
वल्लभ गॉर्डन विकास मंच के मेघराज सौलंकी ने बताया कि कॉलोनी में लगभग एक माह से पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। नियत समय पर पानी नहीं आता, रात्रि में जागरण करना पड़ रहा है पानी के लिए, जलदाय विभाग के चक्कर काट-काट कर परेशान हो रहे हैं, अधिकारी सीट पर मिलते ही नहीं है।
के.सी. शर्मा ने बताया कि पानी अगर आता भी है तो प्रेशर इतना कम होता है कि सड़क के नीचे दबे पाईप में से बूंद-बूदं पानी भरना पड़ता है जो तकलीफ देय है। ज्योति प्रकाश मिश्रा ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि मोल लेकर दोगुने दाम देकर पानी खरीदना पड़ रहा है और हमें जलदाय विभाग को हवा का पैसा चुकाना पड़ रहा है क्योंकि नलों में पानी नहीं हवा ही आ रही है।
कॉलोनी वालों का कहना है कि अवैध कनेक्सन और बूटर लगाने वालों पर कार्यवाही क्यों नहीं करता विभाग? ऐसे ही हालात पटेल नगर के है जहाँ जलापूर्ति नहीं हो रही है। इस अवसर पर ताराशंकर बड़गुजर, मोहन सिंह सिसोदिया, जयसिंह चौहान, प्रेमसिंह राठौड़, रमेश कुमार, वेदप्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार, अकबर खान, ओमप्रकाश वर्मा, नवीन, यशपाल, सुरेश सिंह, भवानी सिंह सहित अनेक कॉलोनीवासी मौजुद थे।
-विवेक मित्तल की रिपोर्ट
Share this content: