×

पंचायत चुनाव बने सरकार व निर्वाचन आयोग की फुटबाल-मेघवाल

ravi sekhar meghwal

बीकानेर, (samacharseva.in)। पंचायत चुनाव बने सरकार व निर्वाचन आयोग की फुटबाल-मेघवालभाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस राज में पंचायती राज का मजाक उड़ाया जा रहा है। मेघवाल शनिवार को छतरगढ़ दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि जिले में पंचायत समिति बीकानेर, कोलायत, लूनकरनसर, खाजूवाला   में 7 फरवरी के बाद संवैधानिक संकट खड़ा हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि जब से पंचायती राज एक्ट लागू हुआ है उसमें स्पष्ट प्रावधान है कि पांच साल के भीतर चुनाव करवाने अनिवार्य है। प्रशासक लगाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है। प्रशासक लगाने के लिए विधानसभा में सत्र बुलाकर पंचायत राज एक्ट में संशोधन करना पडेगा जो कि अब संभव नहीं है।

मेघवाल ने कहा कि यह समझ से परे है कि जिन पंचायत समितियों में सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच के चुनाव हो रहे है उसमें उपसरपंच के चुनाव में नाम वापिस लेने का कोई विकल्प नहीं रखा गया। शनिवार को पूरे दिन अधिकारी असमंजस में रहे। जब जिला परिषद के वार्डों में कोई पुनर्गठन, परिसीमन नहीं था तो उनके चुनाव राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग क्यों नहीं करा रहे हैं। 

दोहरे चुनाव कराने से सरकारी मशीनरी, सरकारी खजाने पर भार पडेगा। अभी राज्य सरकार वित्तिय संकट से गुजर रही है फिर सरकार पर दोहरी मार क्यों। उन्होंने कहा कि बीकानेर, खाजूवाला, लूनकरनसर व कोलायत के सरपंचगण (ग्राम पंचायतों में) रोजमरा के काम कौन करेगा। चाहे इंतकाल हो, नरेगा हो अन्य सरकारी काम जो ग्राम पंचायत लेवल पर होते हैं। 

राज्य सरकार ने राजस्थान सरकार की भोलीभाली जनता के साथ धोखा करने  जा रही है।

शिविर में डीआरएम सहित 84 रेलकर्मियों ने किया रक्तदान

बीकानेर, (samacharseva.in) लालगढ़ स्थित बीकानेर मंडल रेलवे अस्पताल में शनिवार को आयोजित शिविर में डीआरएम संजय कुमार श्रीवास्तव सहित 84 रेल अधिकारियों व कार्मिकों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजयकुमार श्रीवास्तव ने किया।

18BKN-PH-2 पंचायत चुनाव बने सरकार व निर्वाचन आयोग की फुटबाल-मेघवाल

शिविर के दौरान डीआरएम श्रीवास्तव ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रमोद कुमार, दामोदर लाल मीणा ने भी रक्तदान किया। शिविर में आरपीएफ, वर्कशॉप, ऑपरेटिंग तथा चिकित्सा विभाग सहित सभी विभागों  ने योगदान दिया। 

उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष अर्चना खत्री व टीम ने शिविर में प्रतिभागियों को अल्पाहार उपलब्ध कराया। शिविर में रेलवे चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश मांझी, डॉ. आशु भी उपस्थित रहे।

समारोह में 81 रक्तदाताओं का सम्मान आज

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बीकानेर की ओर से रविवार 19 जनवरी को स्थानीय संघ परिसर हॉल में आयोजित समारोह में 81 रक्तदान दाताओं   का सम्मान किया जाएगा। इन रक्तदाताओं ने स्काउट संघ परिसर में गत वर्ष 29 नवंबर को स्व. सुभाषचन्द्र, स्व. कैलाशकुमार तथा स्व. डूंगरमल सुथार की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में  रक्तदान किया था। 

उमंग-2020 में झूमी गर्वनमेंट लॉ पीजी कॉलेज की छात्राएं

बीकानेर, (samacharseva.in) राजकीय विधि कॉलेज में शनिवार को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग’ में छात्राओं ने जमकर नृत्य किया और रंगारंग प्रस्तुतिया दीं। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. बी. एल. शर्मा ने छात्राओं की रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की।

18BKN-PH-3 पंचायत चुनाव बने सरकार व निर्वाचन आयोग की फुटबाल-मेघवाल

तीन दिवसीय उमंग 2020 समारोह के दौरान मेहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

law-collage पंचायत चुनाव बने सरकार व निर्वाचन आयोग की फुटबाल-मेघवाल

समारोह में कॉलेज प्राचार्य भगवानाराम बिश्नोई, डॉ. कुमुद जैन, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. शिवशंकर व्यास, किशनलाल,  संजय पुरोहित, चन्द्रपुरी, गणेश उपाध्याय, पीयूष अरोड़ा, प्रशांत पारीक, विनोद, अनवर, शायरदेवी, समारोह समन्वयक रेखा आचार्य, मलिका परवीन, मीनाक्षी कुमावत ने भी विचार रखे। 

पत्रकार स्व. अभय प्रकाश भटनागर स्मृति समारोह सोमवार को

नगर के तीन साहित्यकार, तीन पत्रकारों को मिलेगा अभय-सम्मान

बीकानेर, (samacharseva.in) वरिष्ठ पत्रकार स्व. अभय प्रकाश भटनागर की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार 20 जनवरी को स्टेशन रोड स्थित नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में स्मृति समारोह आयोजित किया जाएगा।

18BKN-PH-4 पंचायत चुनाव बने सरकार व निर्वाचन आयोग की फुटबाल-मेघवाल

स्व. अभय प्रकाश भटनागर स्मृति संस्थान बीकानेर की ओर से आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन, के. डी. हर्ष, एवं उमेश सक्सेना तथा वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा, डॉ. मदन केवलिया, और डॉ. श्रीलाल मोहता को सम्मानित किया जाएगा।

संस्थान की सचिव सरोज भटनागर ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता हिन्दी, राजस्थानी के वरिष्ठ कवि कथाकार एवं आलोचक मालचन्द तिवाडी करेंगे।

कृषि का व्यावसायिक प्रबंधन आज की आवश्यकता

बीकानेर, (samacharseva.in) कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान का 20वां स्थापना दिवस समारोह तथा एल्युमिनी मीट शनिवार को आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. डी. चारण थे।

18BKN-PH-1 पंचायत चुनाव बने सरकार व निर्वाचन आयोग की फुटबाल-मेघवाल

उन्होंने कहा कि कृषि का व्यावसायिक प्रबंधन आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यह वर्तमान कृषि शिक्षा पद्धति का अहम हिस्सा है, जो सभी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सकता है।

इस दिशा में सकारात्मक और सतत प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज हम उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गए हैं, लेकिन अन्न का संरक्षण और इसका मूल्य संवर्धन आज भी चुनौती है। इसके लिए कृषि को व्यवसाय के रूप में अपनाना जरूरी है। इस क्षेत्र में युवा आगे आएंगे तो सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए स्थापना दिवस बेहद महत्त्वपूर्ण दिन होता है। यह दिन, संस्थान के गौरवमयी इतिहास पर गर्व करने के साथ आगे बढने की प्रेरणा देता है। अध्यक्षता करते हुए स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने कहा कि आइएबीएम रूपी पौध को वटवृक्ष बनाने में अनेक लोगों ने अपनी ऊर्जा और समय का योगदान दिया। आज यह संस्थान देश के चुनिंदा कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थानों में शामिल है।

इसकी  प्लेसमेंट रेट’ लगभग शत-प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि आइएबीएम में पढ़े विद्यार्थी आज देश और दुनिया में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए यह साख बनाए रखना बड़ी चुनौती है। इस अवसर पर पूर्व निदेशक प्रो. ए. के. श्रीवास्तव तथा प्रो. वाई. सुदर्शन ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के पूर्व छात्र प्रेमसुख गोदारा और कविता ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर युवा उद्यमी गौरव पुरोहित, पूर्व विद्यार्थी सोमेश तंवर तथा अमित तैलंग का अभिानंदन किया गया।

यह भी रहे मौजूद

इस अवसर पर राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ. आर. के. सावल, अश्व अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ.एस. सी. मेहता, काजरी के निदेशक डॉ. एन. डी. यादव, केन्द्र भेड़ ऊन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. आर. के. नरुला, एसबीआई के उप महाप्रबंधक विपिन गुप्ता, नाबार्ड के डीजीएम रमेश तांबिया, डॉ. गोविंद सिंह सहित विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, शैक्षणिक-अशैक्षणिक स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।  

पंचायत चुनाव में जीते सरपंचों व समर्थकों ने मनाई खुशी

बीकानेर, (samacharseva.in) पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले की नोखा, पांचू और श्रीडूंगरगढ की ग्राम पंचायतों में नये सरपंच चुन लिये गए हैं। शुक्रवार देर रात को सभी निर्वाचित संरपंचों की सूची जारी कर दी गई।

नव निर्वाचित संरपचों व समर्थकों ने जीत की खुशियां मनाई। नव निर्वाचित सरपंचों के समर्थन में शनिवार को गांवों में धूम धड़ाके के साथ जुलुस निकाले गए। 

श्रीडूंगरगढ़ की 53 ग्रामपंचायतों के नये सरपंच

जिले की श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की 53 ग्राम पंचायतों में हुए चुनावों के परिणाम देर रात घोषित हो गये, जीते प्रत्याशियों की सूची निम्न है। जैसलसर से रामप्यारी, आडसर से कलावती, टेऊ से सुनील, दुसारणा से संजू कंवर, ठुकरियासर से अमराराम, दुलचासर से सुमित्रा महिया, मिगसरिया से कि शनाराम राणा, गुसाईसर बड़ा से सत्यनारायण शर्मा, बापेऊ से चेतनराम, उदरासर से किशन गोदारा, समन्दसर से धन्नी देवी, जोधासर से निरंजन कंवर, सत्तासर से सुनील कुमार, बरजांगसर मंजू देवी सारण, बेनीसर से पार्वती देवी गोदारा, सुरजनसर से ओमप्रकाश, लिखमीसर उतरादा से राधा, धीरदेसर चोटियान से रामचंद्र चोटिया, कितासर भाटीयान से शारदा, कितासर बिदावतान से सांवरमल, उपनी से कम्मा देवी, सतासर से सुनील कुमार, कुंतासर से ओंकारराम, बिग्गा रामसरा से लक्ष्मण राम, लखासर से चन्दा देवी, तोलियासर से रेखा देवी, रिडी से गुड्डी देवी, धर्मास से महावीर, बिंझासर से मुखराम, बरजांगसर से रुखमा देवी, सांवतसर से महीराम, कुनपालसर से उर्मिला देवी, जाखासर से राजूदेवी, जालबसर से ओमप्रकाश, राजेडू से मैथीदेवी, सुरजनसर से ओमप्रकाश, सेरूणा से मंजू कंवर, बिग्गा से जसवीर, इन्दपालसंखालन से भंवरलाल, कल्याणसर नया से जेठी देवी, देराजसर से गोविन्दराम, लिखमादेसर से सरस्वती देवी, गुसांईसर से गंगादेवी, लिखमीदेसर दिखणादा से सुमित्रा, पुन्दसर से किसनाराम, सोनियासर मीठिया से नंदकिशोर, बाडेला से फूसी देवी, मोमासर से सरिता देवी, सूडसर से ममता देवी, बाना से रामरख, डेलवा से ईमीलाल, धनेरू से मोहनलाल, कल्याणसर से लाली देवी, सोनियासर शिवदान सिंह से यशोदा देवी, पूनरासर से प्रकाशनाथ निर्वाचित घोषित किए गए।

नोखा की ग्राम पंचायतों के निर्वाचित सरपंच

पंचायत चुनाव के पहले चरण में नोखा की 43 पंचायतों के परिणाम देर रात तक जारी हो गये। इनमें उत्तमादेसर से फूसी देवी, अणखीसर से रामीदेवी, कुचौर आधूणी से अनिता देवी, लालमदेसर बड़ा से कस्तूरी देवी कुकनिया से सुखी देवी, गजरूपदेसर से गोपालराम कस्वा, लालमदेसर छोटा से कस्तूरी देवी, बिलानियासर से कानी देवी, हिम्मटसर से शारदा, साधासर से काननाथ, धूपालिया से मांगूराम, मोरखाणा से तीजा देवी, बीकासर से जोगेश्वरी, बगनेऊ जमनादेवी, लालासर से तोलाराम, गोन्दूसर से गोदावरी, सोवा से लिछमा, साजनवासी से विमला देवी, सोमलसर से प्रिंयका सारण, माडिया से मोहनीदेवी, नोखा गांव से पुरखाराम मेघवाल, बेरासर से ओमप्रकाश कोठारी, कुचोर अगुणी से पूजा,  जसरासर से रामनिवास तर्ड, रोडा से ओमकंवर, चरकडा से नैन कंवर, गजसुखदेसर से नवलसिंह, जैसलसर से रामप्यारी, बनिया से बनवारी लाल, बीरमसर से सहीराम, उड़सर   से जीतू सिंह, झाड़ेली से राधा, काकड़ा से श्रीभगवान, हिंयादेसर से रेवती, सूरपुरा से भंवरलाल, बाधनूं से रामप्यारी, सलूण्डिया से सुमित्रा, सिंजगुरु, से अजीत सिंह, सिनियाला से सुखदेव, मैनसर से रूकमा, थावरिया से चूनाराम, मुकाम से कुनीदेवी, रायसर से मैना कंवर, मसूरी से संग्राम राम निर्वाचित घोषित किए गए।

पांचू के नवनिर्वाचित सरपंच

बंधड़ा से दुर्गादेवी, जयसिंह देसर मगरा से जगदीश खींचड, शोभाणा से गुलाबाराम चौधरी, काहिरा से कोयल देवी, रासीसर पुरोहितान से गंगादेवी, दावा से हीरादेवी, भामटसर से मनीष, पिथरासर से हुकमाराम, जेगला से सुमित्रा देवी, रातडियÞा से सफू कंवर, सीलवा से चणना देवी, हंसासर से मैना देवी, नाथूसर से सज्जन कंवर, उदासर से बाधू, स्वरूपसर से भंवरी देवी, किसनासर से कानसिंह,  धरनोक से जयपाल सिंह, कक्कू से हेमेन्द्र सिंह, जांगलू से मोहनी देवी, रासीसर से पार्वती देवी, बंधाला से भंवरी देवी, कंवलीसर से नेमीचंद, कूदसू से मनोहर, साधुणा से निर्मला, सांरूडा से चेतनराम, भादला से बसंती देवी, केडली से भंवरी देवी, चिताणा से किसनाराम, ढ़ीगसरी से धर्मसिंह राजवी, सार्इंसर से श्रवणराम, पांचू से हवा देवी, देसलसर से रामनिवास, पारवा से सुषमा निर्वाचित घोषित की गई।

अपराध / दुर्घटना समाचार

कांग्रेस पार्षद ने दर्ज कराया अपराधिक केस

बीकानेर, (samacharseva.in) नगर निगम में कांग्रेस पार्षद एवं प्लाईबोर्ड कारोबारी शांतिलाल मोदी ने अपनी फर्म में काम करने वाले सेल्समेन के खिलाफ अपराधिक केस दर्ज कराया है। पार्षद ने कोटगेट थाना पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि गुंसाईसर निवासी रामनिवास पुत्र मांगीलाल ब्राह्मण उसकी फर्म में काम करता था। आरोपी ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों को हजारों रूपये के प्लाईबोर्ड और सनमाईक बेच दिये और रूपये गबन कर गया। पुलिस ने इस मामले में रामनिवास के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी में रहे कि रामनिवास ने पिछले सप्ताह पार्षद पुत्र पर हमला भी कर दिया था।

युवक पर गाड़ी चढाने का प्रयास   

बीकानेर, (samacharseva.in) सेरूणा पुलिस थाना पुलिस ने एक युवक पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास के आरोप में नारसीसर गांव के निवासी शिवसिंह पुत्र बच्चनसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित के दादा ने  नारसीसर गांव निवासी उदाराम पुत्र चुनाराम नायक ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिवि सिंह ने 17 जनवरी को सुबह  अपनी गाड़ी को गफलत व लापरवाही से चलाते उसके पोते पर चढ़ाने का प्रयास किया व जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!