Loading Now

updates

देशनोक स्टेशन पर ठहराव करेगी 04 जोड़ी रेल सेवाएं

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। करणीमाता के श्रृद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे के देशनोक स्टेशन पर 04 जोडी रेलसेवाओं का प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार-

1. दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला
राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट रेलसेवा, गाडी संख्या 22463, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा जो 13.06.25 से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 06.56 बजे आगमन एवं 06.58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22464, बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट रेलसेवा जो दिनांक 10.06.25 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 18.34 बजे आगमन एवं 18.36 बजे प्रस्थान करेगी।
2. सिकंदराबाद- हिसार- सिकंदराबाद
गाडी संख्या 22737, सिकंदराबाद- हिसार सुपरफास्ट रेलसेवा जो दिनांक 10.06.25 से सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 11.42 बजे आगमन एवं 11.44 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22738, हिसार- सिकंदराबाद रेलसेवा जो दिनांक 13.06.25 से हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 19.52 बजे आगमन एवं 19.54 बजे प्रस्थान करेगी।
3. साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती
गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.06.25 से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 22.34 बजे आगमन एवं 22.36 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.06.25 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 01.00 बजे आगमन एवं 01.02 बजे प्रस्थान करेगी।
4. भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी
गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी – जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.06.25 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 10.52 बजे आगमन एवं 10.54 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.06.25 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 16.06 बजे आगमन एवं 16.08 बजे प्रस्थान करेगी।

Share this content:

Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!