भावों को उकरेने का माध्यम है चित्रकला: डॉ. मेघना शर्मा

Painting is the medium to express feelings Dr. Meghna Sharma 15BKN PH-03
Painting is the medium to express feelings Dr. Meghna Sharma

नेहरू शारदा पीठ कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। भावों को उकरेने का माध्यम है चित्रकला: डॉ. मेघना शर्मा, महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर में ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग तथा इतिहास विभाग की सहप्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने कहा कि चित्रकला मन के सूक्ष्म भावों को उकरेने का सबसे सशक्त माध्यम है।

डॉ. मेघना रविवार को श्री नेहरू शारदा पीठ पीजी महाविद्यालय में चित्रकला विभाग तथा छात्रसंघ की ओर से आयोजित अंतरविद्यालयी व अंतरमहाविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता 2023 प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों के पुरस्‍कार वितरण समारोह को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी।

उन्‍होंने कहा कि चित्रकला के द्वारा हम अपने जीवन के अनुभवों एवं संस्कृति का संरक्षण कर सकते है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए  डॉ. गौरीशंकर प्रजापत ने कहा कि कला हर समस्या की चाबी है।

राजकुमार पुरोहित ने कहा कि कला रोजगारन्मुखी होती है। तीन वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर कक्षा 9 से 12 एवं महाविद्यालय स्तर पर स्नातक प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष तक के विद्यार्थियों हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में तनिषा रंगा, अनसुइया गाट, रूद्राक्षी विश्वकर्मा, अनपूर्णा सारस्वत, राहुल सैन, पवन पंवार, महक सोनी, यश कुमार, कोमल बलदेवा, तुलसी सोनी, दिव्या व्यास, खुशी राठी, खुशबू स्वामी, पूजा जोशी, निखिल, हर्ष वैष्णव आदि ने अलग अलग वर्ग में उत्कृष्ठ परिणाम प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए।

समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त बिस्सा, टी.टी महाविद्यालय के सुनील दत्त रंगा, डॉ. समीक्षा व्यास, छात्रसंघ अध्यक्ष कृतिका पारीक, उपाध्यक्ष जयकिशन जोशी, महासचिव राजेश साध व संयुक्त सचिव प्रतिक कांटिया शामिल रहे।

समारोह में मुकेश पुरोहित, अरविन्द स्वामी, अमित पारीक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी, प्रदीप कुमार साध, कन्हैया लाल जोशी, संपत लाल काँटिया, कमल आचार्य, गोर्वधन भादाणी, विमला भाटी, बलदेव पुरोहित, प्रताप सिंह, नारायणदास को सम्‍मानित किया गया।