पेड न्यूज पर रहेगी तीखी नजर, रोजना होगी मॉनिटरिंग
बीकानेर, 25 अक्टूबर। पेड न्यूज पर रहेगी तीखी नजर, रोजना होगी मॉनिटरिंग, विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी के लिए अब रोजाना प्रिंट व इलेक्ट्रॉलिक मीडिया की गहन समीक्षा की जाएगी। विज्ञापन अधिप्रमाणन एवं निगरानी कमेटी द्वारा प्रतिदिन बैठक आयोजित कर इस सम्बंध में प्रस्तुत प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।
पेड न्यूज पर रहेगी तीखी नजर, रोजना होगी मॉनिटरिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विज्ञापन अधिप्रमाणन एवं निगरानी कमेटी की बैठक में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा एवं उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग विकास हर्ष को इस सम्बंध में निर्देश दिए।
एम.सी.एम.सी के कार्यों की समीक्षा करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि समाचार पत्रों की नियमित समीक्षा कर पेड न्यूज की संदेह में आने वाले समस्त समाचारों की कटिंग ली जाए और समस्त प्रकरणों पर चर्चा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों की कटिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित निर्वाचन संबंधी सामग्री की सी.डी. बनाकर प्रस्तुत की जाए, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि कौनसा समाचार अथवा सामग्री संदेहास्पद पेड न्यूज है
अथवा नहीं, साथ ही यह भी निर्धारित किया जा सके कि समाचार पत्रों द्वारा विज्ञापन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127(ए) की पालना की जा रही है अथवा नहीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निगरानी के लिए मीडिया प्रकोष्ठ में पर्याप्त संख्या में रिकॉर्डिंग सुविधा वाले टीवी केबल कनेक्शन सहित लगाए जाएं,
साथ ही इनकी सम्पूर्ण मॉनिटरिंग के लिए मीडिया प्रकोष्ठ में राउण्ड द क्लॉक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जावे, ताकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित समाचारों को एमसीएमसी के प्रावधानों के मध्यनजर प्रभावी निगरानी की जा सके।
उन्होंने कहा कि पेड न्यूज की प्रभावी निगरानी के लिए समाचार पत्रों मंे प्रकाशित होने वाले चुनाव संबंधी समाचारों की कतरन प्रतिदिन अलग से प्रेषित की जावें और साथ ही उन कतरनों का डिजीटली भी रिकॉर्ड संधारण किया जावे।
उन्होंने विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति द्वारा अधिप्रमाणित किए गए विज्ञापनों की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 1 बजे तक सम्बंधित मेल पर प्रेषित करने के निर्देश दिए।
Share this content: