बीकानेर, (समाचार सेवा)। जी हां, यदि आपके माता-पिता की सहमति
होगी तभी भारतीय सेना आपको सैनिक बनने का अवसर देगी। तो झुंझुनूं में 7 से 16 नवंबर
को प्रस्तावित सेना भर्ती रैली में जाने की
सोच रहे हैं तो पहले अपने माता पिता की सहमति जरूर लें लें। अरे, रुकिये तो पर यह नियम सभी युवाओं पर लागू नहीं है।
जिन किशारों
की आयु 17 वर्ष 6 माह से 18वर्ष तक की है उनको ही माता पिता
की सहमति लेनी होगी। ऐसे उम्मीदवार को अपने माता-पिता द्वारा ₹10 के स्टांप पेपर पर दिया गया सहमति पत्र साथ ले जाना होगा।
झुंझुनूं में आगामी 7 नवंबर
से आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में बीकानेर के युवाओं को भी सैनिक बनने का अवसर
मिल सकेगा। यह भर्ती रैली झुंझुनू के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में होगी। भर्ती का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं की ओर से किया जा रहा है। भर्ती 16 नवंबर तक होगी।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक के अनुसार रैली भर्ती की विस्तृत जानकारी www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को अपने रंगीन फोटोग्राफ के साथ पद वार आवश्यक शिक्षा प्रमाण पत्र, चरित्र मूल निवास सहित
भूतपूर्व सैनिक सेवारत सैनिक अथवा युद्ध में शहीद के पुत्र को रिलेशनशिप प्रमाण
पत्र की ओरिजिनल तथा तीन प्रतिलिपि या साथ लाना अनिवार्य होगा।
अधिक जानकारी के लिए आईवीआरएस फोन नंबर 0141
277 6128 पर भी संपर्क किया जा सकता है।