हज यात्रा 2020 की ऑनलाईन लॉटरी खोली
आठ हजार से अधिक आवेदन प्राप्त
जयपुर, (samacharseva.in)। शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में शनिवार को हज यात्रा 2020 के ऑनलाइन कुर्रा (लॉटरी) की शुरूआत हुई। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर ऑनलाइन लॉटरी की शुरूआत की।
अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा है कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष अधिकतम आवेदकों को हज यात्रा पर राजस्थान से भेजा जाए। उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2020 के लिए एक टीम का गठन भी किया जाएगा ताकि हज यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिल सके और उनका सफर खुशनुमा हो।
उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2020 के लिए कुल आठ हजार 241 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सामान्य वर्ग के आवेदक 7 हजार 631 शामिल है। इसी प्रकार आरक्षित वर्ग के 580 आवेदक हैं, जिनमें महिला हाजी (बिना महरम) के कुल 30 हज यात्री होंगी।
उन्होंने बताया कि आज कुल 4 हजार 749 हाजियों का कुर्रा निकाला गया है। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग एवं हज कमेटी के उच्च अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
Share this content: