×

हज यात्रा 2020 की ऑनलाईन लॉटरी खोली

Minority Affairs Minister Shale Mohammed

आठ हजार से अधिक आवेदन प्राप्त

जयपुर, (samacharseva.in)।  शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में शनिवार को हज यात्रा 2020 के ऑनलाइन कुर्रा (लॉटरी) की शुरूआत हुई। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर ऑनलाइन लॉटरी की शुरूआत की।

2 हज यात्रा 2020  की ऑनलाईन लॉटरी खोली

अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा है कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष अधिकतम आवेदकों को हज यात्रा पर राजस्थान से भेजा जाए। उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2020 के लिए एक टीम का गठन भी किया जाएगा ताकि हज यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिल सके और उनका सफर खुशनुमा हो।

उन्‍होंने बताया कि हज यात्रा 2020 के लिए कुल आठ हजार 241 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सामान्य वर्ग के आवेदक 7 हजार 631 शामिल है। इसी प्रकार आरक्षित वर्ग के 580 आवेदक हैं, जिनमें महिला हाजी (बिना महरम) के कुल 30 हज यात्री होंगी।

4 हज यात्रा 2020  की ऑनलाईन लॉटरी खोली

उन्होंने बताया कि आज कुल 4 हजार 749 हाजियों का कुर्रा निकाला गया है। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग एवं हज कमेटी के उच्च अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में  कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

3 हज यात्रा 2020  की ऑनलाईन लॉटरी खोली

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!