Featured
India
31 thousand and 21 thousand rupees, alias Babbu, All India Wrestling Federation, dangal, hisar, Khalifa, mentor Ajay Bhardwaj, Prashant Rohatgi, president of the Federation advocate Surendra Kaliraman, Prithvi Singh Bainiwal, reward of 51 thousand, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in, Sardar Patel Medical College Bikaner, WhatsApp number 98918-23823
Neeraj Joshi
0 Comments
ऑनलाइन दंगल ‘घर में कसरत करो, इनाम जीतो’
हिसार।(samacharseva.in)। अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ ने खिलाड़ियों की फिटनेस और लोकडाउन में उनके मनोबल को बरकरार रखने के लिए ऑनलाइन दंगल का आयोजन किया है।
अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के मुख्य सलाहकार पृथ्वी सिंह बैनीवाल (9518139200) ने बताया कि इस ‘घर में कसरत करो, इनाम जीतो’ ऑनलाइन दंगल में खिलाड़ी अपने घर में कसरत करते हुए की वीडियो व्हाट्सअप नंबर 98918-23823 पर 3 मई तक भेज सकते हैं। जिसके उपरांत महासंघ द्वारा इन सभी वीडियो को ‘कुश्ती जगत’ के सोशल मीडिया एकाउंट पर डाला जाएगा। जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा लाइक मिलेंगे, उन्हें 51 हजार, 31 हजार और 21 हजार रुपए की राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी।
प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक महासंघ के अध्यक्ष हिसार के गांव सिसाय निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र कालीरमण, चेयरमैन प्रशांत रोहतगी उर्फ बब्बू खलीफा और संरक्षक अजय भारद्वाज ने ईनामी राशि की घोषणा करते हुए कहा कि इस लोकडाउन के समय में सबसे ज्यादा दिक्कत पहलवानों को हो रही है क्योंकि उनके सामने वजन बढ़ने का डर सबसे ज्यादा है।
मैट पर तो प्रैक्टिस नहीं हो पा रही है, लेकिन कई पहलवान ऐसे हैं जो घर में छोटी-मोटी कसरत करके फिटनेस बरकरार रखने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। इन्हीं पहलवानों के मनोबल को बरकरार रखने और अन्यों को प्रेरित करने के लिए अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ ने इस प्रतियोगिता को करवाने का निर्णय लिया है।
Share this content: