×

बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगी ऑनलाइन प्रतियोगितायें

bikaner naksha

आज शुक्रवार शाम 4 बजे तक ली जाएंगी रचनायें

बीकानेर, (samacharseva.in)।  बीकानेर नगर के 533वें स्थापना दिवस (25 अप्रैल) पर थार विरासत द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। आयोजन के तहत कक्षा आठवीं तक के बालक बालिकाओं के लिए बाल चित्रकला प्रतियोगिता होगी।

बच्‍चे कोई भी चित्र बना सकेंगे। कक्षा 8 से12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी, राजस्थानी एवं उर्दू भाषा में कहानी एवं कविता प्रतियोगिता। सिर्फ एक कविता अधिकतम 20 पंक्तियां की ही भेजनी है। कविता नगर वैभव या कोरोना संबंधित अनुभव पर केंद्रित होने चाहिए। महाविद्यालय स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता होगी। निबंध एवं कहानी की शब्द सीमा 500 से 600 तक होगी। कहानी व निबंध नगर वैभव या कोरोना संबंधित अनुभव पर केंद्रित होने चाहिए। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए मेहंदी माण्डना प्रतियोगिता होगी।

मेहंदी मांडना किसी भी आकृति का हो सकता है। मेहन्दी माण्डना प्रतिभागी ई-मेल और व्हाट्सएप नंबर पर अपना काम भेज सकेंगी। प्रतियोगियों को शुक्रवार 24 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक अपनी रचना भेजनी होगी। समारोह की सहयोगी संस्था श्रीमती कमला देवी-लक्ष्मी नारायण रंगा ट्रस्ट रहेगा। सभी विजेताओं को लॉकडाउन खुलने के बाद एक समारोह के तहत सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगी क़ासिम बीकानेरी ईमेल [email protected] व्हाट्सएप 8561814522, राजेश रंगा ईमेल [email protected] व्हाट्सएप 9414139198 हरि नारायण आचार्य ईमेल [email protected] व्हाट्सएप 9413400630 पर अपनी रचना को भेज सकेंगे।

हर पंचायत को मिलेगा पक्षियों का चुग्‍गा बिश्‍नोई

बीकानेर, (samacharseva.in)। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्‍नोई ने कहा कि क्षेत्र की सभी पंचायतों को खाद्यान्न किट के साथ पक्षियों का चुग्‍गा भी उपलब्‍ध कराया जाएगा।  

nokha-biharilal बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगी ऑनलाइन प्रतियोगितायें

वे मुकाम से चुग्‍गा भर कर आई पिकअप गाड़ी को झंडी दिखाकर क्रय-विक्रय सोसायटी नोखा के लिये रवाना कर रहे थे। विधायक बिश्नोई ने बताया कि कुचौर  अगुणी मंदिर, मुकाम मंदिर प्रबंधकों से आग्रह किया गया था। मुकाम से सचिव हनुमान दिलोईया, सुमेरसिंह राठौड़, रामचंद्र पुनिया चुग्‍गे की गाड़ी लेकर आये। अब जरूरतमंद लोगों के खाद्यान्न किट  के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक कट्टा पक्षियों के चुग्गे के लिये भी भेजा जाएगा। 

पक्षियों के लिए रखे पानी भरे पाळसिये

बीकानेर, (samacharseva.in)। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से पब्लिक पार्क में पक्षियों के लिए पानी भरकर पाळसिये रखे गए हैं।

pakshi- बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगी ऑनलाइन प्रतियोगितायें

इनमें नियमित  पानी से भरा जाएगा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया के अनुसार इन पाळसियों में रोजाना पानी भरा जाएगा। उन्‍होंने बताया कि मोर्चा के प्रदेश मंत्री ओम प्रकाश नायक के निर्देश पर यह कार्य किया गया। समारोह में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, वार्ड नंबर 34 के पार्षद संजय गुप्ता, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, मूलचंद नायक, राजेन्द्र चांगरा, किशन चांवरिया उपस्थित रहे।

दृषा ने वर्ल्ड स्कूल टूर्नामेंट में जीता स्पीकर अवार्ड  

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर मूल की शिव नाडार स्कूल गुरुग्राम की छात्रा दृषा दाधीच ने पेनिंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित वर्ल्ड स्कूल टूर्नामेंट 2020 में भाग लिया।

drisha-dadheech बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगी ऑनलाइन प्रतियोगितायें

दृषा ने इंडिया स्कूल टीम की हुई अंतर्राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। कोरोना महामारी के कारण इस बार की प्रतियोगिता को ऑनलाइन ही आयोजित किया गया था। दृषा ने वर्ल्ड स्कूल टूर्नामेंट 2020 में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्पीकर अवार्ड भी जीता। दृषा के प्रतिनिधित्व में भारत की टीम तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक अर्जित करने में कामयाब हुई।

जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्‍क देंगे पाठ्य पुस्तकें

बीकानेर, (samacharseva.in)। विश्व पुस्तक दिवस पर बीकानेर में बुक ट्रस्ट बनाया गया है। समन्वयक सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि ट्रस्‍ट दवारा कोरोना संकट के समय राजकीय और निजी स्कूलों के जरूरतमंद विद्यार्थियों तक स्कूली उपयोग में ली जा चुकी पाठ्य पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

book बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगी ऑनलाइन प्रतियोगितायें

साथ ही भामाशाहों की मदद से कॉपियां भी निःशुल्क उपलब्‍ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। बीकानेर नगर स्‍थापना दिवस पर यह कार्य शुरू किया जाएगा। इसमें उपयोग की हुई पुस्‍तकें एकत्र करने के लिये शहर में कलेक्शन सेंटर बनाये जाएंगे।

पक्षियों के लिये रखवाये 50 पाळसिये

बीकानेर, (samacharseva.in)। कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन व भीम पाठशाला ने पक्षियों के पेयजल के लिये 50 पाळसिये उपलब्‍ध कराये हैं।

palasiye- बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगी ऑनलाइन प्रतियोगितायें

कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि संस्‍था से जुडे सदस्‍य सुरेश कुमार व संजय चौहान ये पाळसिये 50 सार्वजनिक स्‍थानों पर रखे जाएंगे। इनमें नियमित रूप से पानी भरा जाएगा। साथ ही पक्षियों के लिये प्रतिदिन 10 किलो दाना भी उपलब्‍ध कराया जाएगा।

नौ वर्षीय दिव्‍यांश ने सीएम को 2100 पीएम को 1100 रु. की मदद भेजी

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना संकट से देश उबर सके इसके लिये नौ वर्षीय बालक दिव्‍यांश पुरोहित ने अपनी गुल्‍लक में जमा 2100 रु. सीएम फंड में तथा 1100 रुपये पीएम फंड में जमा कराये हैं।

corona-support बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगी ऑनलाइन प्रतियोगितायें

दिव्‍यांस ने गुल्‍लक में जमा 2100 रुपये व चेक के रूप में 1100 रु. कलक्‍टर कुमार पाल गौतम को सौंपे। इस अवसर पर दिव्‍यांश के मम्‍मी-पापा व वार्ड 2 की पार्षद सुधा आचार्य उपस्थित रही।

रोट्रेक्ट ने बांटी सूखे अन्न की किट  

sukha-anna- बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगी ऑनलाइन प्रतियोगितायें

बीकानेर, (samacharseva.in)  रोट्रेक्ट परिवार ने सूखे अन्न की किट 200 परिवारों को वितरित की है। इस किट में मसाले, तेल, आटा, चावल, दाल आदि शामिल है। वितरण के दौरान अध्‍यक्ष लविश शर्मा, कॉर्डिनेटर कमल राठी, विनय हर्ष, गौरव मूंदड़ा, प्रवीण राठी, प्रशांत कल्ला उपस्थित रहे

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!