एक जेईएन व तीन पीटीआई सस्पेंड, 6 को शो कॉज नोटिस
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। एक जेईएन व तीन पीटीआई सस्पेंड, 6 को शो कॉज नोटिस, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में नियुक्त चार कार्मिकों को निलंबित तथा प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहे 6 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस इश्यू किया है।
निलंबित किए गए कार्मिकों में पीएचईडी का एक जेईएन दिनेश प्रजापत तथा तीन पीटीआई राउमावि छीपों का मोहल्ला बीकानेर के पीटीआई श्याम सुंदर आचार्य, सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के पीटीआई महेंद्र आचार्य तथा फोर्ट स्कूल बीकानेर के पीटीआई युगल नारायण राव के नाम शामिल हैं। निलंबित कार्मिकों का मुख्यालय निलंबन अवधि के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय बीकानेर में रहेगा।
जिन 6 कार्मिकों को शो कॉज नोटिस दिये गए हैं उनमें मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में नियुक्त पंचायत प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर के कनिष्ठ लेखाकार लालचंद सोनी, आईजीएनपी के किशन कुमार कोठारी, गांव भेलू के अध्यापक शशांक शर्मा, पीडब्लयूडी के श्याम सुंदर व्यास, चक बंगराला के अध्यापक प्रदीप सिंह छिंद, उदयरामसर स्कूल के प्रवीण कुमार यादव के नाम शामिल हैं।
इन सभी छह कार्मिकों से तीन दिन में कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन आदेशों की अवहेलना करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Share this content: