×

महर्षि दधीचि जयंती पर देहदान का संकल्‍प लेने वालों का किया सम्‍मान

On Maharishi Dadhichi Jayanti, those who pledged to donate their bodies were honored

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) मानव कल्याण के लिए अपनी अस्थियों का दान करने वाले महर्षि दधीचि के जन्मोत्सव पर बुधवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में देहदान का संकल्‍प लेने वाले सुधीर कुमार, रवीन्द्र सिद्धार्थ व रूकमा देवी सिद्धार्थ का सम्‍मान किया गया।

समारोह में देहदान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों दीपक अग्रवाल, महेन्द्र मिन्नी, शैलेष भादाणी व मोहन व्यास, देहदान के लिए प्रेरणा देने वाले डॉ. राकेश रावत, मदन गोपाल मेघवाल, राजकुमार ढ़ल्ला, बाबूलाल जैन, अशोक कोचर, अरिहन्त डागा, नरेन्द्र नाथ पारिक, प्रवीण कुमार चावला, कैलाश कपूर व हिरालाल मून्धड़ा तथा मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में कार्यरत डॉक्टर्स .मोहन सिंह, डॉ. राकेश मणि, डॉ. कविता, डॉ. गरिमा, डॉ. निर्मला तथा डॉ. कालूराम मीणा का भी सम्मान किया गया।

स्वामी महेन्द्रानन्द गिरी महाराज रहे मुख्य अतिथि

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं महर्षि दधीचि फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज सभागार में हुए इस समारोह में दिल्ली से स्वामी महेन्द्रानन्द गिरी महाराज मुख्य अतिथि रहे। महर्षि दधीचि फाउण्डेशन के अध्यक्ष योगेन्द्र दाधीच ने प्राचार्य डॉ. सोनी एवं महाराज श्री की उपस्थिति में महर्षि दधीचि की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर तथा पुष्प अर्पित कर सम्मान समारोह आरंभ किया गया।

देहदान में अब तक मिले कुल 68 देह

कार्यक्रम में एस.पी. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में स्वैच्छि देहदान सर्वप्रथम 14 अक्टूबर 2001 को प्राप्त हुआ। तब से लेकर आज तक आम जन मानस में देहदान को लेकर काफी जागरूकता उत्पन्न हुई है। प्राचार्य डॉ. सोनी ने बताया कि आज दिनांक तक कुल 68 देह दान स्वरूप मेडिकल कॉलेज को प्राप्त हुई है। इनमें से 46 पुरूष व 22 महिलाओं की देह सम्मिलित है।

जागरूकता से प्राप्त होगें कुशल चिकित्सक

डॉ. सोनी ने बताया कि वर्ष 2022 और 2023 में कुल 12 देह दान स्वरूप प्राप्त हूई, चालू वर्ष में अभी तक 1 देह दान स्वरूप प्राप्त हूई है। आम जन में देहदान को लेकर बढ़ती जागरूकता से समाज को कुशल चिकित्सक प्राप्त होगें। इस दौरान सभी को प्रतीक चिन्ह व महर्षि दधीचि की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरें भेंट की गई।

महर्षि दधीचि फाउण्डेशन ने करीब 2000 तस्वीरें मेडिकल स्टूडेंण्ट्स व विभाग के कार्मिकों के लिए कॉलेज प्रशासन को भेंट स्वरूप प्रदान की। इस दौरान महर्षि दधीचि फाउण्डेशन से शिवजी राम आचार्य, लीलाधर आसोपा, ममता शर्मा तथा सनातन दर्पण पत्रिका की प्रधान संपदाक सम्पत दाधिच उपस्थित रहे। संचालन जुगल किशोर पुरोहित ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!