×

ओम एक्सप्रेस का वार्षिकोत्सव 5 जून को, उल्‍लेखनीय कार्य करने वालों का होगा सम्‍मान

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ओमएक्सप्रेस का वार्षिकोत्सव 5 जून को, उल्‍लेखनीय कार्य करने वालों का होगा सम्‍मान,  प्रवासी राजस्थानियों में लोकप्रिय मासिक पत्रिका व न्यूज़ पोर्टल का वार्षिकोत्सव समारोह 5 जून बुधवार को लक्ष्मीपति मैरिज पैलेस जैन कॉलेज के पास नोखा रोड गंगाशहर में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। 

om-1024x632 ओम एक्सप्रेस का वार्षिकोत्सव 5 जून को, उल्‍लेखनीय कार्य करने वालों का होगा सम्‍मान

संपादक नितिन दैया ने बताया कि 6 जून 2014 को मरुनगरी बीकानेर से प्रवासी मारवाड़ियों के बीच संवाद स्थापित करने व राजस्थान की सांस्कृतिक सामाजिक गतिविधियों से रूबरू करवाने के उद्देश्य से पत्रकार ओम दैया ने इसकी पहल कर शुरुआत की।

विगत 5 वर्षों में देश के प्रमुख शहरों और देहातों में अपनी पहचान बनाने में ओमएक्सप्रेस टीम लगातार प्रयासरत रही है।  पं. रामेश्वरानन्द पुरोहित ब्रह्मगायत्री सेवा आश्रम अधिष्ठाता व ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कमल बहन के सानिध्य में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रशाशनिक, सामाजिक, राजनैतिक, उधोगपति, साहित्य, शिक्षक, डॉक्टर सहित गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है।

इनका होगा सम्मान 

श्री हरिनारायण दैया स्मृति अवार्ड2019 :  हरिशंकर आचार्य (जनसम्पर्क अधिकारी – स्वामी केशवानंद महाविधालय बीकानेर), अशोक गोयल (न्यूज़ मेक इन इंडिया-नई दिल्ली), तोलाराम उपाध्याय, (ब्यूरो चीफ-सीमा संदेश बीकानेर), अशोक माथुर (सम्पादक-दैनिक लोकमत)।

ओमएक्सप्रेस एक्सीलेंसी अवार्ड 2019 : निर्मल सिंह परिहार ( भारत सरकार द्वारा शौर्य एवं वीरता के लिए गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित, किशनगढ़), स्व. रामरतन कोचर स्मारक समिति बीकानेर, प्रगतिशील लेखक संघ जयपुर (राजधानी जयपुर में दूसरी बार सामानांतर साहित्य उत्सव के सफल आयोजन के लिए), विश्वकर्मा समाज सामूहिक विवाह समिति बीकानेर, राष्ट्रीय कवि चौपाल बीकानेर, बीकानेर टैंट व्यवसायी संघ, आर.डी. बर्मन फैंस क्लब, बीकानेर पंजाबी महासभा, बीकानेर प्रेस क्लब, श्री गोपेश्वर विद्यापीठ, ज्योतिप्रकाश रंगा (एंकर)।

सम्‍मानित होने वाले सहयोगी

पूनमचंद कच्छावा (होटल लक्ष्मीपति मैरिज पैलेस, गंगाशहर), हंसराज डागा (तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट, गंगाशहर), राजेंद्र सोलंकी (सोलंकी रेडियो सेंटर, बीकानेर), भंवरलाल बड़गुजर (श्री पीपा क्षत्रिय समाज, बीकानेर), डॉ. मेघराज आचार्य (शहरी जनकल्याण सेवा संस्था, बीकानेर), डॉ. नीलम जैन (सेम्युनो इंस्टिट्यूट, बीकानेर ), जितेंद्र व्यास (थार पोस्ट समाचार प्, बीकानेर), राजेश अग्रवाल (दैनिक भास्कर, नोखा), डॉ. ए. आर. मंडल (होमिओपेथी चिकित्सक, बीकानेर), बच्छराज भूरा (जैन मीडिया सर्विस)।

ओमएक्सप्रेस पर्सनॅलिटी ऑफ़ ईयर अवार्ड

प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी “ओमएक्सप्रेस पर्सनॅलिटी ऑफ़ द ईयर अवार्ड – 2019” विशिष्ट व्यक्तित्व को दिया जायेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!