बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 414, शुक्रवार को कुल आये 46 आये, एक की मौत
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 414, शुक्रवार को कुल आये 46 आये, एक की मौत, बीकानेर में अभी अभी 25 और कोरोना संक्रमित मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इनमेंं पुरानी गिन्नाणी से 8 लोग पॉजिटिव हैं। पारीक चौक-3 और गोपेश्वर बस्ती-3 रथखाना कॉलोनी-2, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी-2, चौखुंटी फाटक-2, रोशनी घर चौराहा-1, करणी नगर पवनपुरी-1, आजाद नगर-1, सर्वोदय बस्ती-1, जिन्ना रोड़-में 1 पॉजीटिव हैं। इस प्रकार शुक्रवार को कुल 46 कोरोना संक्रमित रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। वैसे अब तक जिले में कुल 414 रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें 17 रोगियों की मौत हो चुकी है और लगभग आधे मरीज ठीक हो चुके हैं।
बीकानेर शुक्रवार को रिपोर्ट हुए रोगी शहर के विभिन्न अंदरूनी इलाकों के हैं। इनमें जस्सूसर गेट, लक्ष्मीनाथ घाटी,चौपड़ा बाड़ी, मुरलीधर कॉलोनी, बड़ा गणेश मंदिर, नत्थूसर गेट, एम एम स्कूल, आचार्य चौक, धरणीधर मंदिर, पुष्करणा स्टेडियम, श्रीरामसर, स्वामियों का मोहल्ला तथा कीकाणी व्यासों के चौक से रोगी सामने आये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आये लोगों की पहचान कर उनकी जांच का काम भी शुरू कर दिया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभा से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बीकानेर में विस्फोटक हुए कोरोना के संक्रमितों की तादाद अब तेजी से बढ सकती है। जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात हुसैनी मस्जिद इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को गंभीर हालात में पीबीएम होस्पीटल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि निमोनिया के गंभीर लक्षण होने पर पीड़िता के सैंपल लेकर जांच के लिये भिजवा दिये गये।
इस दरम्यान देर रात उसकी मौत हो गई और शुक्रवार सुबह उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
Share this content: