एनआरसीई में स्कूली बच्चों ने लिया घुडसवारी का आनंद
बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्कूली बच्चों ने लिया घुडसवारी का आनंद अश्व अनुसन्धान केन्द्र बीकानेर में इन दिनों समर केम्प चल रहे हैं। यहां स्कूली बच्चों की बहार आ रही है। पिछले दो दिनों में सेंट विनस एवं अन्य विद्यालयों के बच्चों की धूम रही।
केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. एस. सी. मेहता ने बताया की विभिन्न विद्यालयों द्वारा इन दिनों बच्चों को समर केम्प में वह कला सिखाने का प्रयास किया जा रहा है जिनको वह शिक्षा सत्र के दौरान नहीं सिखा सकते हैं।
बीकानेर में हमने हाल ही में इस केन्द्र पर इको-टूरिजम प्रारम्भ किया एवं हम इन समर केम्प के बच्चों को घुड़ सवारी, तांगा सवारी, बग्गी, फोटोग्राफी के साथ साथ झूलों एवं प्राकृतिक हरियाली का आनंद लेने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
आजके समय में बच्चों पर पढाई को लेकर शिक्षा सत्र के दौरान बहुत तनाव होता है एवं हम उनके बचपन के वो रंग निखारने में मदद कर रहे हैं जो इस आपा –धापी में कहीं खो जाते हैं।
बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई
बीकानेर (समाचार सेवा)। शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।
अनेक लोग बीएएसएनएल की व्यवस्थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्या चंडीगढ से है।
वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्यवस्थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।
गडबडाई शहर की सफाई व्यवस्था
बीकानेर (समाचार सेवा)। बीकानेर में सफाई व्यवस्था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर
निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की मगर व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्यवस्था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्यवस्था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।
सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
Share this content: