Featured
Rajasthan news
a special team of master trainers, additional in-charge of Swachh Bharat Mission (Rural) Rajasthan, Assistant Engineer Raghavendra Singh Bika, bikaner news, five-day residential training camp, Hotel Jaipur Ashok, Kavita Jain, Mahendra Singh Shekhawat, Parag Chaudhary, PEO Raswant Singh, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharseva.in, SRG Bhawanishankar Acharya, Sujal and Clean Village, Swachh Bharat, Swachh Bharat Mission (Rural), team of SRG and DRG, UNICEF
Neeraj Joshi
0 Comments
अब गांव बनेंगे स्वच्छ एवम सुजल – पराग चौधरी
जयपुर, (samacharseva.in)। अब गांव बनेंगे स्वच्छ एवम सुजल – पराग चौधरी, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान के अतिरिक्त प्रभारी पराग चौधरी ने कहा कि राजस्थान स्वच्छ भारत के क्षेत्र में देश में अहम स्थान रखता है और अब सुजल क्षेत्र में अपना अहम मुकाम कायम करेगा। श्री चौधरी सुजल एवं स्वच्छ गांव को लेकर होटल जयपुर अशोक में 21 जनवरी से शुरू राष्ट्रीय प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के सभी जिलों से चुनिंदा एसआरजी एवम इंजीनियरों की मास्टर ट्रेनर्स की विशेष टीम गहन आवासीय प्रशिक्षणों के पश्चात तैयार की गई है जो सभी जिलों में गहन प्रशिक्षण दे कर विशेषज्ञ तैयार करेगी। चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान में ओडीएफ़ प्लस 3वम रेट्रोफिटिंग के साथ साथ सॉलिड एवम लिक्विड वेस्ट प्रबंधन के क्षेत्र में रेखांकित किये जाने योग्य काम हो रहा है जिसके लिए राज्य के एसआरजी एवम डीआरजी की टीम बहुत मेहनत कर रही है।
पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्र स्तरीय ट्रेनिंग संस्था “पीआरआई मूव” द्वारा राज्य के 60 प्रतिभागियों को गहन ट्रेनिंग दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इससे पूर्व इस प्रकार के दो प्रशिक्षण शिविर पूर्व में आयोजित किये जा चुके हैं इस सिलसिले में यह अंतिम प्रशिक्षण है जिसमें जान स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के इंजीनियरों के अतिरिक्त एसआरजी को ट्रेंड किया जा रहा है।
पराग चौधरी ने एक जानकारी में बताया कि यूनिसेफ के सहयोग से निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) ग्रामीण विकास एवम पंचायत राज विभाग के द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के पश्चात सभी जिलों में पंचायत राज जनप्रतिनिधियों एवम अन्य लोगों को गहन प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
प्रशिक्षण शिविर में यूनिसेफ की और से गिरिराज सिंह जड़ेजा सहित बीकानेर के पूर्व जिला समन्वयक महेंद्र सिंह शेखावत, एसआरजी भवानीशंकर आचार्य, कविता जैन, सहायक अभियंता राघवेंद्र सिंह बीका,पीईओ रसवंत सिंह,प्रीतम मोदी सहित अनेके जाने माने लोग भाग ले रहे हैं।
Share this content: