अब केवल कानून या समाज को अपना प्रहरी मानकर चलना भारी भूल होगी – डॉ. मेघना शर्मा
Now it would be a big mistake to consider only law or society as your watchdog – Dr. Meghna Sharma
एमजीएसयू की डॉ. मेघना ने किया हिमाचल प्रदेश की राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय बीकानेर की सेन्टर फॉर विमेंस स्ट्डीज की डायरेक्टर डॉ. मेघना शर्मा ने कहा कि आज के दौर में केवल कानून या समाज को अपना प्रहरी मानकर चलना भारी भूल होगी।
डॉ मेघना गत दिवस हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला संबद्ध राजकीय महाविद्यालय 16 मील में वूमेन इन ट्वेंटी फर्स्ट सेंच्युरी विषय पर आयोजित राष्ट्रीय
सेमिनार के समापन सत्र को मुख्य अथिति के तौर पर संबोधित कर रही थीं।
डॉ. मेघना ने कहा कि महिलाओं को आज के दौर में आवश्यकता है
ऐसी मुहिम चलाने की जिसमें महिलाओं का आत्मरक्षा में हथियार रखना सरकारों द्वारा वैध कर दिया जाए। वर्तमान युग की दिल दहलाने वाली घटनाओं के साथ साथ डॉ. शर्मा
ने इतिहास, विभाजन काल व संबंधित साहित्य में
महिलाओं के साथ घटित उन वीभत्स घटनाओं के हवाले से अपना उद्बोधन दिया जहां महिलाओं
को बेचे जाने के अलावा दुराचार व अंग-भंग जैसी विद्रूपताओं का सामना करना पड़ा था।
सेमिनार के दौरान आयोजकों ने डॉ.
मेघना को शॉल,
पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर
सम्मानित किय । प्राचार्या
ललिता चंदन ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मेघना ने सेमिनार में शामिल सत्राध्यक्षों, सहायक
संस्थाओं, व आयोजक टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित
किया।
इससे पूर्व सेमिनार के प्रथम दिन हिमाचल प्रदेश सरकारी के उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत के शर्मा ने मुख्य अथिति व जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली की प्रो. अरविंदर. ए. अंसारी ने बीजवक्ता के रूप में अपना उद्बोधन दिया।