सिवरेज में चाशनी फैंकने वाले 40 मिठाई विक्रेताओं को दिया नोटिस
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर के सीवरेज कनेक्शंस में चाशनी और अन्य अपशिष्ट फैंकने की शिकायतों के बाद नगर निगम ने एक सर्वे कर 40 दुकानों को इस संबंध में नोटिस जारी किए हैं।
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने कलेक्ट्रेट में कलेक्टर नम्रता वृष्णि की विभिन्न व्यापार एसोसिएशन और व्यापारियों के साथ हुई बैठक में बताया कि यदि समझाइश के बावजूद व्यापारियों द्वारा नियमों की पालना नहीं की गई, तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन इंडस्ट्रियल वेस्ट के लिए नहीं है।
बैठक में कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि सभी खाद्य एवं मिष्ठान भंडार या दुकानदार अपने यहां के सीवरेज कनेक्शंस पर ग्रीस चैंबर अनिवार्य रूप से लगवाएं, जिससे चाशनी और अन्य अपशिष्ट सीवरेज में नहीं जाए। सभी व्यापारी इसे गंभीरता से लें और अपने यहां ग्रीस चैंबर अनिवार्य रूप से लगवाएं।
कलेक्टर वृष्णि ने कहा कि त्यौहारों के दौरान मुख्य बाजारों में सभी व्यापारी अपनी अधिकृत सीमा में ही दुकानें लगाएं। इससे आमजन के लिए आवागमन सुविधा के साथ बिक्री पर भी सकारात्मक असर होगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित मार्किंग के बाहर सामान ना रखा जाए, दुकानें व्यवस्थित रहें।
Share this content: