स्वीकृत कार्यों को शुरू नहीं करवाना न्यायसंगत नहीं-शहर कांग्रेस
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर बीते एक साल में बीकानेर में एक भी विकास कार्य नही करवाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को राज्यपाल के नाम का एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन देने गए कांग्रेसी नेताओं ने मांग की है कि राज्य सरकार व कर विगत कांग्रेस सरकार के समय बीकानेर में स्वीकृत कार्यों का तुरंत शुरू करवाए।
ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी. डी. कल्ला, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, संगठन महासचिव नितिन वत्सस, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, महासचिव मनोज किराडू, प्रवक्ता अनिल सारडा, बंशीलाल आचार्य, सचिव मनोज चौधरी शामिल रहे।
शहर कांग्रेस के संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम भेजे 25 बिंदुओं के ज्ञापन में बताया है कि भाजपा सरकार के एक साल में बीकानेर में जनहित का की कार्य नहीं हुआ यहां तक कि विगत कांग्रेस सरकार में स्वीकृत कार्यों को जानबूझकर अटका दिया गया। पूर्व मंत्री कल्ला और शहर कांग्रेस अध्यक्ष गहलोत ने जिला कलेक्टर से मांग की वे स्वयं इस मामले को जांचते हुए पूर्व स्वीकृत कार्यों को अविलंब पूरा करवाए।
बीकानेर की जनता के साथ अन्याय
बीकानेर की जनता के हित के लिए गए कार्यों को विगत वार बताते हुए जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि यह पहली बार है कि 1 साल के शासन में पूर्व स्वीकृत और चल रहे कार्यों को रोका गया है जो कि बीकानेर की जनता के साथ अन्याय है जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।
ज्ञापन में बताया गया है कि कोटगेट और सांखला फाटक की समस्या के समाधान के लिए कार्य और वित्तीय स्वीकृति के बाद भी चालू ना करना जनता की तकलीफों को बढ़ाने वाला कार्य है। जिला कलेक्टर ने कांग्रेस के नेताओं को इस बात के लिए आश्वस्त किया वे स्वयं संज्ञान लेकर कोटगेट और सांखला फाटक के कार्य और दूसरे कार्यों को भी जल्द शुरू करने का कार्य करेगी।
Share this content: