×

नोखा निवासी श्रवणराम नायक उर्फ रत्तिराम गिरफतार

Nokha resident Shravanram Nayak alias Rattiram arrested

 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा निवासी श्रवणराम नायक उर्फ रत्तिराम गिरफतार, नयाशहर थाना पुलिस ने नोखा में मंसूरी क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय श्रवणराम नायक उर्फ रतिराम को गिरफतार किया है। श्रवण उर्फ रत्ति राम बीकानेर में आर्म्‍स एक्‍ट के तहत दर्ज मामले में पिछले पांच सालसे फरार चल रहा था।

इस स्‍थायी वारंटी को पुलिस ने मंगलवार को अरेस्‍ट कर जेल भेज दिया है। श्रवणराम की गिरफतारी के लिये जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्‍द्रा के निर्देशन में सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी गोविन्‍द सिंह चारण ने टीम गठित की थी।

इस टीम में एएसआइ्र सुभाष यादव, कांस्‍टेबल मोहनलाल व रमेश शामिल रहे। जानकारी में रहे कि बीकानेर जिले में इन दिनों जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्‍द्रा दवारा वांछित अपराधियों की गिरफतारी का विशेष अभियान शुरू किया गया है।

इस अभियान के तहत बीकानेर में अब तक 46 फरार स्‍थायी वारंटियों को उनकी असली जगह जेल भेजा जा चुका है। शेष आरोपियों की धरपकड जारी है।

 

Nokha resident Shravanram Nayak alias Rattiram arrested

Bikaner, (Samachar Seva).  Nayashahr police station has arrested 35-year-old Shravanram Nayak alias Ratiram, resident of Mansoori area in Nokha. Shravan alias Ratti Ram was absconding for the last five years in a case registered under Arms Act in Bikaner.

This permanent warranty has been arrested by the police on Tuesday and sent to jail. For the arrest of Shravan Ram, under the direction of District Superintendent of Police Preeti Chandrach, a team was formed by Nayashahar Police Officer Govind Singh Charan under the supervision of CO City Subhash Sharma.

ASI Subhash Yadav, Constable Mohanlal and Ramesh were included in this team. Be aware that in Bikaner district these days a special campaign has been started by District Superintendent of Police Preeti Chandrash to arrest the wanted criminals.

Under this campaign, so far 46 absconding permanent warrants have been sent to jail in their original place in Bikaner. The arrest of the remaining accused is on.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!