नियमों पर चलने वाले वाहन चालकों को दिया गुलाब
बीकानेर (समाचार सेवा) । स्थानीय म्यूजियम सर्किल पर रविवार को हेलमेट पहनकर गुजरने वाले तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का गुलाब का फूल भेंटकर स्वागत किया गया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर एवं जिला परिवहन कार्यालय द्वारा राष्टीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अर्न्तगत रविवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों को गुलाब के फूल सौंपे गए।
कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग की प्रशिक्षुक जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी एवं एस. एस. शेखावत, सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी, यातायात उपनिरिक्षक बलदेव सिंह एवं मौके पर उपस्थित स्काउट गाइड ने नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब के फूल सौंपे।
इसके साथ ही अधिकारियों व स्काउट गाइड ने हेलमेट नहीं पहनने वालों को हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया गया। स्काउट गाइड रोवर रेन्जर द्वारा सड़क सुरक्षा से संबधित साहित्य का वितरण भी किया गया। परिवहन अधिकारी भारती नैथानी ने बताया कि लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता होनी आवश्यक है।
यातायात नियमों की सही जानकारी एवं उनका पालन ही सड़क सुरक्षित बन पाती है। वाहन चालक का ड्राईविन्ग लाईसेन्स होना आवश्यक है। मुंह पर कपडा बांधकर नही बल्कि हेलमेट पहनकर चलना चाहिये। इस अवसर पर स्काउटर डा विनोद चैधरी, विजयकृष्ण शर्मा एवं भूपसिंह ने सक्रिय सहयोग किया और वाहन चालकों को सीट बैल्ट पहनने के लिये प्रेरित किया।
बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई
बीकानेर (समाचार सेवा)। शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।
अनेक लोग बीएएसएनएल की व्यवस्थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्या चंडीगढ से है।
वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्यवस्थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।
गडबडाई शहर की सफाई व्यवस्था
बीकानेर (समाचार सेवा)। बीकानेर में सफाई व्यवस्था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर
निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की मगर व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्यवस्था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्यवस्था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।
सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
Share this content: