नब्बे लाख रुपये के जेवरात चोरी की वारदात का पर्दाफाश
बीकानेर, (समाचारसेवा)। नब्बे लाख रुपये के जेवरात चोरी की वारदात का पर्दाफाश, नयाशहर थाना क्षेत्र में पूगल रोड स्थित दीपक ओझा पुत्र भंवरलाल ओझा के मकान में लगभग 14 दिनों पहले नब्बे लाख रुपये के जेवरात चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए बीकानेर पुलिस ने रैकी करने वाले एक नाबालिग को निरूद्ध किया है।
साथ ही चोरी में शामिल मध्यप्रदेश के गुना जिले के बीलाखेड़ी गांव की दो महिलाओं 19 वर्षीय आंचल पत्नी प्रदीप तथा 20 वर्षीय रोहिणी पत्नी करन को गिरफ्तार किया है। नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले छह नामजद आरोपियों
मध्यप्रदेश में गुना जिले के गांव बीलाखेड़ी निवासी ओमप्रकाश पुत्र भैरव पारदी, धर्मराज पुत्र राजपाल पारदी, करन पुत्र राजपाल पारदी, प्रदीप पुत्र रामप्रसाद पारदी, जॉनी पुत्र रामचरण पारदी और रवि उर्फ सागर पारदी निवासीगण इन नामजद आरोपियों की तलाश तेज की गई है।
उन्होंने बताया कि वारदात में पारदी गैंग का हाथ होने की जानकारी होते ही इनको पकडने के लिये अत्याधुनिक तकनीकों, मुखबीरों का सहारा लिया गया। नौ टीमों का गठन किया गया। पारदी गैंग पर कार्य करने वाले स्पेशलिस्ट रामवीर सिंह राजावात उप निरीक्षक अगार मालवा रेंज उज्जैन, मध्यप्रदेश की मदद ली गई।
जानकारी के अनुसार आरोपी बीकानेर शहर में वारदात से कुछ दिन पहले मेलों में गुब्बारे व खिलौने बेचने के बहाने आ थे। उन्होंने गजनेर, नाल व बीकानेर रेल्वे स्टेशन पर अपना डेरा लगाया। गुब्बारे व खिलौने बेचने के बहाने लालगढ़, रामपुरा, पूगल रोड व मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के इलाकों में रैकी की व एक अक्टूबर को वारदात को अंजाम देना तय कर लिया।
दो अक्टूबर को आरोपी करीब 05 बजे के पास रेल्वे स्टेशन बीकानेर के प्लेटफॉर्म नम्बर 06 की ओर आकर रूक गए और चिन्हित किये गये घर की तरफ चले गये। बाद में बीकानेर शहर से अलग-अलग रास्तों व साधनों से मध्यप्रदेश के मुरैना जिलें में पहुंच गये।
Share this content: