शुक्रवार के समाचार 15 दिसंबर 2023
एक परिवार के पांच सदस्यों की अंत्येष्टि
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शुक्रवार के समाचार 15 दिसंबर 2023, एक परिवार के पांच सदस्यों की अंत्येष्टि, अंत्योदय नगर में रहने वाले मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गमगीन माहौल में शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पार्थिव शरीर का मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम के बाद अंत्येष्टि कर दी गई।
मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस के नेतृत्व में सभी पांच शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पांच एम्बूलेंस में उनके बंगला नगर स्थित पैतिक निवास तक लाया गया जहां हनुमान के देशनोक मूल के बीकानेर प्रवासी पिता गणेश लाल मौसूण सोनी, भाई शिव शंकर, साले लूणकरनसर के दिलीप, प्रेमजी, व चंपजी कांटा सहित अनेक नजदीकी रिश्तेदारों ने रोते-बिलखते अंतिम विदाई।
मुख्य श्मशान गृह में दो मृतक हनुमान व उसकी पत्नी विमला की तथा श्मशान के बच्चों के अंत्येष्टि स्थल पर खाली मैदान में मृतक दम्पति की बेटी गुड़िया, बेटे ऋषि व मोनू की अंत्येष्टि की गई। मुखाग्नि मृतक हनुमान के भतीजे राधेश्याम, विष्णु व प्रिंस ने दी।
स्वर्णकार प्रतिष्ठान रहे बंद
एक ही परिवार के पांच सदस्यों की आसामयिक मृत्यु से बीकानेर के स्वर्णकार बंधुओं ने शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठान में अवकाश रखा तथा पोस्ट मार्टम स्थल व वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बगीची व मृतक माता-पिता के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। गौर तलब है अंत्योदय नगर में किराए के मकान में रहने वाले हनुमान मौसूण सोनी ने अपनी पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्रियों के साथ आत्महत्या करली थी।
एक साथ पांच लोगों की अंत्येष्टि पहली बार
वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित मैढ सुनारान पंचायती ट्रस्ट, मोक्षधाम में पिछले सौ वर्षों में पहली बार एक साथ एक परिवार के पांच लोगों की अंत्येष्टि की गई। मैढ़ सुनारान पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश लाल मांडन के निर्देशन में सचिव विजय राज डांवर, ट्रस्टी हनुमान मांडण, शिव कुमार सहदेव, घनश्याम मांडण, धर्मचंद कांटा व बगीची कार्मिक किशन जोड़ा ने अंत्येष्टि की सभी रस्में सविधि करवाई।
गणमान्यजनों ने जताया शोक
पोस्ट मार्टम स्थल पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी, उनके निवास व अंत्येष्टि में स्वर्णकार समाज के गणमान्य लोगों में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष सोनी, भाजपा नेता जे.पी.व्यास, पुखराज बुटण सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, , स्वर्णकार समाज के सैकड़ों लोगों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखकर श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्राचीन व सनातन भारतीय ज्ञान और विचार की समृद्ध परम्परा-प्रो.दुबे
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जगतगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति आचार्य राम सेवक दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 प्राचीन और सनातन भारतीय ज्ञान और विचार की समृद्ध परम्परा के आलोक में तैयार की गयी है।
कुलपति दूबे शुक्रवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय ज्ञान परम्परा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आयोजित व्याख्यान शृंखला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ज्ञान, प्रज्ञा और सत्य की खोज को भारतीय विचार परम्परा और दर्शन में सदा सर्वोच्च लक्ष्य माना जाता था। कुलपति दूबे ने कहा कि भारत द्वारा 2015 में अपनाए गए सतत विकास एजेंडा के अनुसार विश्व में 2030 तक सभी के लिए समावेशीऔर समान गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अग्रसर है।
ईक्कीस्वी सदी कि पहली शिक्षा नीति
मुख्य वक्ता बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व आचार्य डॉ. कौशल किशोर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, ईक्कीस्वी सदी कि पहली शिक्षा नीति है जिसका लक्ष्य हमारे देश के विकास के लिए अनिवार्य आवश्यकताओं को पूरा करना है तथा भारत कि परम्परा और सांस्कृतिक मूल्यों के आधार को बरकरार रखते हुए, ईक्कीस्वी सदी की शिक्षा के लिए आकांक्षात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करना है।
गुणवत्ता पूर्ण उच्चतर शिक्षा
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लक्ष्य प्रत्येक विद्यार्थी को ज्ञान केन्द्रित भारतीय मूल्यों से विकसित गुणवत्ता पूर्ण उच्चतर शिक्षा उपलब्ध करवाना है।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय ज्ञान परम्पराओं का संपोषित विकास कर संबल प्रदान करते हुए भारत केन्द्रित तथा समाज पोषित होकर भारत को परम वैभव राष्ट्र तथा जगतगुरु बनाने में महती भूमिका का निर्वहन करेगी। उन्होने विश्वास जताया कि ऐसी व्याख्यान मालाएँ भूत से भविष्य को जोड़ने की कड़ी में योगदान देंगी।
धन्यवाद ज्ञपित किया
कार्यक्रम के आयोजन सचिव निदेशक आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ डॉ. धर्मेश हरवानी ने धन्यवाद ज्ञपित किया। कार्यक्रम का संचालन अँग्रेजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. प्रगति सोबती ने किया।
कार्यक्रम में कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त कुलसचिव बिट्ठल बिस्सा, प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी, प्रोफेसर राजराम चोयल, डॉ. गौतम मेघवंशी, डॉ. अभिषेक वशिष्ठ, डॉ. अनिल दुलार, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. प्रभुदान चारण, डॉ. लीला कौर सहित विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्तिथ रहे।
कृष्णा स्पोटर्स ने विवेकानन्द एकेडमी को पछाड़ा
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वाधान मे जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को सादुल कल्ब क्रिकेट मैदान मे प्रारम्भ हुई उद्धघाटन मैच मे कृष्णा स्पोटर्स ने विवेकानन्द एकेडमी को 7 विकेट से हराया।
प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि विवेकानंद एकेडमी पहले खेलते हुए 27.3 ओवर में 120 रन बनाए जिसमें ऋषि जांगिड़ ने 25 रन बनाए कृष्णा स्पोर्ट्स के प्रेम परिहार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कृष्णा स्पोर्ट्स के तारिक खान ने 14 चौक की सहायता से 64 रन व जयंत गेधर ने 26 रन, अनिल स्वामी ने 20 रनो की बदौलत कृष्णा स्पोटर्स ने 13 ओवर में 126 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। मैच से पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक ओहरी वह सचिव रतन सिंह ने शॉट मारकर किया।
संयुक्त सचिव अनिल सिडाना ने प्रेम परिहार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैच के अम्पायर शकील अहमद व महेंद्र पुरोहित व स्कोरर ताराचंद थे।
प्रतियोगिता प्रभारी अफरोज खान ने बताया कि शनिवार को भीखम चंद फाउंडेशन व लोधी एकेडमी के मध्य मैच खेला जाएगा।
राजस्थानी को जल्द मिले मान्यता-कमल रंगा
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने कहा कि करोड़ कंठों की जन भावना राजस्थानी को अब शीघ्र मान्यता मिलनी चाहिए। रंगा शुक्रवार को प्रज्ञालय संस्थान और राजस्थानी युवा लेखक संघ की ओर से इटालियन विद्वान राजस्थानी पुरोधा डॉ. एल.पी. टैस्सीटोरी की जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय ओळू समारोह के तीसरे दिन पर हुई प्रभात फेरी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रज्ञालय संस्थान और राजस्थानी युवा लेखक संघ गत 5 दशकों की अपनी निरंतरता में राजस्थानी मान्यता की बात को हर स्तर पर पूर्व की भांति उठाते हुए अपना अहिंसात्मक आंदोलन जारी रखेगी। रंगा ने मती करौ अबै थे राजस्थानी सागै खिलवाड़, खोल दो अबै राजस्थानी मान्यता रा किवाड़ उदघोष भी किया।
इससे पूर्व राजस्थानी मान्यता की मांग के समर्थन में शुक्रवार सुबह 9 बजे नालंदा स्कूल परिसर स्थित सृजन सदन से प्रभात फेरी कार्यक्रम शुरू किया गया। प्रभात फेरी मूंधड़ा बगेची रोड से नत्थूसर गेट, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम के आगे से एवं शहर के कुछ अंदरूनी हिस्से के कई चौकऔर गलियों में होकर गुजरी व पुन: सृजन सदन पहुंची।
प्रभात फैरी में शामिल युवक राजस्थानी मान्यता के समर्थन में बैनर लिए हुए थे। प्रभात फेरी में हरिनारायण आचार्य, राजेश रंगा, विप्लव व्यास, योगेश व्यास राजस्थानी, पुनीत कुमार रंगा, भवानी सिंह, अशोक शर्मा, आशीष रंगा, महावीर स्वामी, सुनील व्यास, घनश्याम, तोलाराम एवं नवनीत व्यास आदि शामिल हुए।
गृह मंत्री सरदार पटेल को याद किया
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 73 वीं पुण्यतिथि पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने शुक्रवार को कॉलेज परिसर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने कहा की राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल का साहस, समर्पण, संघर्ष और त्याग प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र की अखंडता के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। उनके आदर्श और विचार प्रत्येक भारतीय के हृदय में स्थित हैं।
Share this content: