×

विद्यार्थियों को संग्रहालयों के महत्व से परिचित करवाना समय की मांग : कुलपति वी. के. सिंह

Need of to make students aware of the importance of museums Vice-Chancellor V K Singh

एमजीएसयू के म्‍यूजियम एन्ड डॉक्युमेंटेशन केन्द्र ने मनाया अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस

पावर ऑफ म्‍यूजियम्‍स विषय पर डॉ. हंसमुख सेठ ने की विशेष वार्ता

बीकानेर, (समाचार सेवा) विद्यार्थियों को संग्रहालयों के महत्व से परिचित करवाना समय की मांग : कुलपति वी. के. सिंह, महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को संग्रहालयों के महत्व से परिचित करवाना समय की मांग है।

dr-meghna-sharma-300x185 विद्यार्थियों को संग्रहालयों के महत्व से परिचित करवाना समय की मांग : कुलपति वी. के. सिंह
dr meghna sharma

कुलपति प्रो. सिंह बुधवार को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर एमजीएसयू के सेंटर फॉर म्‍यूजियम एन्ड डॉक्युमेंटेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन विशेषज्ञ वार्ता पावर ऑफ म्‍यूजियम्‍स विषयक कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कर रहे थे।

उन्‍होंने एमजीएसयू के सेंटर फॉर म्‍यूजियम एन्ड डॉक्युमेंटेशन को संग्रहालयों के प्रति विद्यार्थी वर्ग को सजग करने के लिये किए गए कार्य की सराहना करते हुये सेंटर की डायरेक्‍टर डॉ. मेघना शर्मा को आने वाले समय में और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।

वार्ता विशेषज्ञ द सिटी पेलेस उदयपुर के असोसिएट क्यूरेटर डॉ. हंसमुख सेठ ने पावर ऑफ म्‍यूजियम्‍स विषय पर अपनी बात रखते हुए संग्रहालयों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा का एक सशक्त माध्यम बताया।

डॉ. सेठ ने पावर पोइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों कों संग्रहालयों से जोड़ने के आयाम सांझा किये।

एमजीएसयू के सेंटर फॉर म्‍यूजियम एन्ड डॉक्युमेंटेशन की डायरेक्टर तथा वार्ता की आयोजन सचिव डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि आयोजन महाराणा ऑफ मेवाड़ चैरीटेबल फाउंडेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

इसका मुख्य उद्देश्य आमजन विशेषकर युवा वर्ग को अपने गौरवशाली इतिहास और संग्रहित वस्तुओं के प्रति जागरूक करना रहा।

इससे पूर्व माँ सरस्वती की आराधना के साथ आरंभ हुये आयोजन में सम्मानित अतिथियों का औपचारिक स्वागत डॉ. मेघना शर्मा द्वारा किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन द सिटी पेलेस म्यूज़ीयम उदयपुर की असिस्टेंट क्यूरेटर चेल्सिया सेंटोंस द्वारा दिया गया। वार्ता में विश्वविद्यालय संकाय सदस्यों, शोधार्थियों के अतिरिक्त विद्यार्थियों की सहभागिता रही।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!