×

बीकानेर में होंगे औषधीय पादप बोर्ड के काम: मेघवाल

minister from bikaner arjun ram meghwal

कोविड सेन्टर में ही रखा जाए कोरोना पॉजिटिव रोगियों को : मंत्री

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में होंगे औषधीय पादप बोर्ड के काम : मेघवाल, केन्द्रीय संसदीय कार्य वभारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि बीकानेर में जल्द ही राष्‍ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की ओर से काम कराये जाएंगे।  मेघवाल शनिवार को बीकानेर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

18BKN-PH-1-300x225 बीकानेर में होंगे औषधीय पादप बोर्ड के काम: मेघवाल

कलेक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग ले रहे कृषि विभाग के अधिकारियों से केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि वे जिले में औषधीय वनस्पति को बढ़वा देने के लिए किसानों को प्रेरित करें। मेघवाल ने बताया कि शीघ्र ही बीकानेर में राष्‍ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड बनेगा, अत: किसानों को समझाईश करें कि औषधीय खेती की ओर ध्यान दे। साथ ही खाजूवाला के सीमावर्ती  एरिया में साजी का उत्पादन हो, इसकी संभावना तलाशें। बैठक में विकास कार्यों से लेकर आम लोगों से सीधे जुड़े जुड़े विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। 

करीब 2 घंटे तक चली वीडियो कॉफेंस बैठक में बिजली, पानी सडक सहित पंचायती राज की अन्य योजनाओं का फीडबैक लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड-19 को लेकर जिले में की गई व्यवस्थाओं तथा विकास योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में मेघवाल ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के बारे में फीडबैक लिया और कहा कि पॉजिटिव रोगियों को कोविड सेन्टर में ही रखा जाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की। जिले में टिड्डी से प्रभावित किसानों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, चिकित्सा, कृषि और सार्वजनिक निर्माण विभाग की समींक्षा के दौरान कहा कि विभाग जनहित के कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर, भिजवाएं ताकि केन्द्र सरकार से विभागों को बजट दिलाया जा सके। 

केन्द्रीय मंत्री ने बीकानेर से खाजूवाला रोड का पेच वर्क करवाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए और कहा कि जब तक नेशनल हाईव का कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता है,उससे पहले इस रोड को आवागमन के लिए तैयार किया जाए। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग के अभियन्ता से देशनोक और पालना रेलवे ओवरब्रिज तथा नोखा बाईपास के रुके हुए सभी प्रोजेक्ट को टेकअप करने को कहा।

बैठक में मेघवाल ने कहा कि जिन किसानों को चने और मंूग की खदीर के टोकन दिए गए थे, उनसे खरीद की जाए।  बैठक में दिशा कमेटी के सदस्य दीनू खां, अजमल भील तथा हुकमाराम सहित एडीएम प्रशासन ए.एच.गौरी, जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र पाल सिंह, एसडीएम रिया केजरीवाल, एडीएम सिटी सुनीता चौधरी, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर सहित पानी-बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं, मनरेगा से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!